बेतिया : लॉक डाउन का असर सबसे ज्यादा गरीबों को झेलनी पड़ रही है. सरकार की ओर से लगातार पीडीएस दुकानों की मदद से राशन दिया जा रहा है. लेकिन इसमें भी अब घोटाले की खहर आने लगी है. ताजा मामला बेतिया मझौलिया के पास पारस पकड़ी के पास की है. जहां से लोगों की ओर से लगातार कम राशन मिलने की शिकायत मिल रही थी. इसके बाद एसडीएम के आदेश पर बीडीओ चंदन कुमार ने पीडीएस दुकान पर जांच करने पहुंचे. जहां मौजूद पूर्व पंचायत सचिव से बीडीओ की झड़प हो गई.
दरअसल जब बीडीओ चंदन कुमार पीडीएस दुकान की जांच करने पहुंचे. उस वक्त दुकान पर पूर्व पंचायत सचिव विनय सिंह अपने समर्थकों के साथ मौजूद थे. पारस पकड़ी में राशन दुकान की जांच करने पहुंचे बीडीओ लगातार फ्री में राशन की माइकिंग कर रहे थे. साथ ही बीडीओ की ओर से कहा जा रहा था कि तीन किलो चावल और दो किलो गेहूं और अंत्योदय में 21 किलो चावल और 14 किलो गेहूं मिलेगा. डीलर राशन कटौती नहीं करेंगे. लेकिन पूर्व पंचायत सचिव और उनके समर्थक हंगामा करते रहे. इस पर बीडीओ ने कहा कि नेतागिरी नहीं करें, डीलर को राशन वितरण करने दें.
BDO ने दी चेतावनी
इसके बावजूद भी लोग नहीं मान रहे थे. बीडीओ पारस पकड़ी गांव से जाने लगे और गाड़ी का रास्ता छोड़ने के लिए माइकिंग करने लगे. उन्होंने कहा कि कि अगर आप लोग नहीं जाने देंगे तो आपलोगों के ऊपर सरकारी कार्य में बाधा उतपन्न करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. जिस पर पूर्व पंचायत सचिव और समर्थक बीडीओ से भीड़ गए और बीडीओ के साथ बदसलूकी की और चालक को पीटा और बंधक बना लिया. हालांकि बाद में पुलिस की मदद से बीडीओ को बाहर निकाल लिया गया.
BDO ने दी जानकारी
बीडीओ चंदन कुमार ने बताया कि पूर्व पंचायत सचिव विनय सिंह के की ओर से बदसलूकी की गई. मेरे चालक के साथ मारपीट की गई है. उन्होंने कहा कि हमें घंटो बंधक बनाए रखा. वहीं, चालक ने बताया कि जैसे बीडीओ साहब बोले कि यहां से चलो, मुझपर लोगों ने हमला कर किया. उनलोगों ने गाड़ी का चाबी छीन लिया और मेरे साथ मारपीट करने लगे.
पूर्व विवाद के कारण हुआ हंगामा
बता दें की पूर्व पंचायत सचिव विनय सिंह और डीलर हरिनारायण प्रसाद से पूर्व से विवाद चल रहा है. इसी को लेकर पूर्व पंचायत सचिव ने हंगामा किया था. मालूम हो कि लॉक डाउन के कारण गरीबों की परेशानी बढ़ गई है. आलम भुखमरी तक पहुंच गया है.