ETV Bharat / state

बेतिया: चुनाव को लेकर DIG ने इंडो-नेपाल बॉर्डर पर चौकसी बढ़ाने का दिया निर्देश - बेतिया में डीआईजी ने की बैठक

बेतिया में चुनाव को लेकर डीआईजी ने इंडो-नेपाल बॉर्डर पर चौकसी बढ़ाने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.

bettiah
चुनाव को लेकर बैठक
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 6:37 PM IST

बेतिया: चम्पारण रेंज के डीआईजी ललन मोहन प्रसाद ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इंडो-नेपाल बॉर्डर पर चौकसी बढ़ाने का निर्देश दिया है. चम्पारण रेंज के सभी एसपी और एसएसबी के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान डीआईजी ने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए जरूरी है कि बिहार और सीमाई इलाकों में सुरक्षा मजबूत की जाए.

तस्करों के खिलाफ कार्रवाई
डीआईजी ने नेपाल से आने वाले रास्तों को चिन्हित कर चेक प्वाइंट बनाने और सीसीटीवी कैमरा लगाने के साथ उपद्रवियों और तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि नक्सलियों, उपद्रवियों और अपराधियों की सूची अपडेट कर उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई हो.

पहाड़ी इलाकों पर नजर
डीआईजी ने शराब तस्करी पर रोक के लिए लगातार छापेमारी की जाए. नेपाल से सटे जंगली और पहाड़ी इलाकों पर नजर रखना काफी जरूरी है. मनी ट्रांसफर और संचार माध्यमों की ओर से भी चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की जा सकती है. इस पर लगाम के लिए सभी को सजग रहना होगा.

चौकसी बरतने की हिदायत
डीआईजी ने कहा कि चंपारण के कई वांछित और फरार अपराधी नेपाल में छुपे हैं. उनके संबंध में पता लगा कर ठोस कार्रवाई हो. उन्होंने आपसी सामंजस्य से सीमा की सुरक्षा बढ़ाने के साथ अपराधियों, तस्करों और नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही. नेपाल से आने वाली नदियों पर विशेष चौकसी बरतने की हिदायत दी गई है.

कई अधिकारी रहे मौजूद
एसएसबी के डीआईजी सुनील कुमार ध्यानी ने कहा कि सीमा पर 24 घंटे एसएसबी के जवान तैनात रहेंगे. बैठक में बेतिया एसपी निताशा गुड़िया, बगहा एसपी किरण कुमार गौरव जाधव, बेतिया के एएसपी शिव कुमार राव, मोतिहारी के एएसपी शैशव यादव, 47 वी बटालियन के कमांडेंट प्रियव्रत शर्मा, 65 वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट अरविंद कुमार चौधरी, 44 वीं बटालियन के कमांडेंट अनिल कुमार सिंह और 71 वीं बटालियन के कमांडेंट देवानंद आदि मौजूद रहे.

बेतिया: चम्पारण रेंज के डीआईजी ललन मोहन प्रसाद ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इंडो-नेपाल बॉर्डर पर चौकसी बढ़ाने का निर्देश दिया है. चम्पारण रेंज के सभी एसपी और एसएसबी के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान डीआईजी ने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए जरूरी है कि बिहार और सीमाई इलाकों में सुरक्षा मजबूत की जाए.

तस्करों के खिलाफ कार्रवाई
डीआईजी ने नेपाल से आने वाले रास्तों को चिन्हित कर चेक प्वाइंट बनाने और सीसीटीवी कैमरा लगाने के साथ उपद्रवियों और तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि नक्सलियों, उपद्रवियों और अपराधियों की सूची अपडेट कर उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई हो.

पहाड़ी इलाकों पर नजर
डीआईजी ने शराब तस्करी पर रोक के लिए लगातार छापेमारी की जाए. नेपाल से सटे जंगली और पहाड़ी इलाकों पर नजर रखना काफी जरूरी है. मनी ट्रांसफर और संचार माध्यमों की ओर से भी चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की जा सकती है. इस पर लगाम के लिए सभी को सजग रहना होगा.

चौकसी बरतने की हिदायत
डीआईजी ने कहा कि चंपारण के कई वांछित और फरार अपराधी नेपाल में छुपे हैं. उनके संबंध में पता लगा कर ठोस कार्रवाई हो. उन्होंने आपसी सामंजस्य से सीमा की सुरक्षा बढ़ाने के साथ अपराधियों, तस्करों और नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही. नेपाल से आने वाली नदियों पर विशेष चौकसी बरतने की हिदायत दी गई है.

कई अधिकारी रहे मौजूद
एसएसबी के डीआईजी सुनील कुमार ध्यानी ने कहा कि सीमा पर 24 घंटे एसएसबी के जवान तैनात रहेंगे. बैठक में बेतिया एसपी निताशा गुड़िया, बगहा एसपी किरण कुमार गौरव जाधव, बेतिया के एएसपी शिव कुमार राव, मोतिहारी के एएसपी शैशव यादव, 47 वी बटालियन के कमांडेंट प्रियव्रत शर्मा, 65 वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट अरविंद कुमार चौधरी, 44 वीं बटालियन के कमांडेंट अनिल कुमार सिंह और 71 वीं बटालियन के कमांडेंट देवानंद आदि मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.