ETV Bharat / state

बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में तेजस्वी यादव का फूटा गुस्सा, गंदगी देख NGO और कर्मियों की लगाई फटकार - ETV BHARAT NEWS

दो दिवसीय दौरे पर पश्चिमी चंपारण गए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav on visit of West Champaran) ने बगहा के अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में फैली गंदगी को देखकर उन्होंने कर्मियों की क्लास भी लगा दी.

स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव
स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव
author img

By

Published : Nov 19, 2022, 7:27 AM IST

बगहाः डिप्टी सीएम सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव (Health Minister Tejashwi Yadav) बिहार के पश्चिमी चंपारण जिला के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान वो शुक्रवार की देर रात बगहा पहुंचे और अनुमंडल अस्पताल (sub divisional hospital of bagaha) का औचक निरीक्षण किया. वाल्मीकीनगर पहुंचने से पूर्व तेजस्वी यादव ने अचानक अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. जैसे ही वे अस्पताल के वार्ड में घुसे वहां गंदगी का अंबार देखकर बिफर गए और सफाई करने वाले एनजीओ और कर्मियों की जमकर फटकार लगाई.

ये भी पढ़ेंः 'मेरे पापा की तबियत खराब है, मदद करें'.. ट्वीट पर एक्शन में तेजस्वी यादव, IGIMS में मिला बेड

कमियां देख दिया सुधार का निर्देशः निरीक्षण के दौरान तेजस्वी यादव ने महिला वार्ड प्रसव कक्ष, आपात कक्ष, महिला वार्ड, चिकित्सक कक्ष का भी जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने ओपीडी भवन में सुविधा संसाधनो की भी जांच की. जांच के दौरान जहां भी कमियां मिली वहां सुधार का निर्देश दिया. स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव के अस्पताल जाने की सूचना जैसे ही पार्टी कार्यकर्ताओं को मिली वैसे ही यह कयास लगाया जाने लगा की इसी दौरान तेजस्वी यादव इस अस्पताल को सदर अस्पताल का दर्जा भी देंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ, इस दौरान अस्पताल में हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं समेत आम लोगों की भीड़ जुट गई.

ये भी पढ़ेंः बेतिया में दो दिवसीय दौरे पर डिप्टी सीएम तेजस्वी, चनपटिया समेत कई स्टार्टअप जोन का करेंगे निरीक्षण

कई बड़े अधिकारी रहे मौजूदः इस औचक निरीक्षण के क्रम में डीएम कुंदन कुमार, एसपी किरण कुमार गोरख जाधव,सिविल सर्जन वीरेंद्र कुमार चौधरी, डीपीएम सलीम जावेद, प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. एके तिवारी, डॉ .केबीएन सिंह, डॉ. विजय कुमार, डॉ. सुनील कुमार, डॉक्टर जियाउल हक, डॉक्टर एसपी अग्रवाल ,प्रबंधक रंजन कुमार सहित चिकित्सक और कर्मी मौजूद रहे. अस्पताल निरीक्षण के बाद तेजस्वी यादव इंडो नेपाल सीमा पर स्थित अतिथि भवन पहुंचे, जहां उन्होंने देर रात आदिवासियों के लोकनृत्य झमटा व झूमर का आनंद लिया.

बगहाः डिप्टी सीएम सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव (Health Minister Tejashwi Yadav) बिहार के पश्चिमी चंपारण जिला के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान वो शुक्रवार की देर रात बगहा पहुंचे और अनुमंडल अस्पताल (sub divisional hospital of bagaha) का औचक निरीक्षण किया. वाल्मीकीनगर पहुंचने से पूर्व तेजस्वी यादव ने अचानक अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. जैसे ही वे अस्पताल के वार्ड में घुसे वहां गंदगी का अंबार देखकर बिफर गए और सफाई करने वाले एनजीओ और कर्मियों की जमकर फटकार लगाई.

ये भी पढ़ेंः 'मेरे पापा की तबियत खराब है, मदद करें'.. ट्वीट पर एक्शन में तेजस्वी यादव, IGIMS में मिला बेड

कमियां देख दिया सुधार का निर्देशः निरीक्षण के दौरान तेजस्वी यादव ने महिला वार्ड प्रसव कक्ष, आपात कक्ष, महिला वार्ड, चिकित्सक कक्ष का भी जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने ओपीडी भवन में सुविधा संसाधनो की भी जांच की. जांच के दौरान जहां भी कमियां मिली वहां सुधार का निर्देश दिया. स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव के अस्पताल जाने की सूचना जैसे ही पार्टी कार्यकर्ताओं को मिली वैसे ही यह कयास लगाया जाने लगा की इसी दौरान तेजस्वी यादव इस अस्पताल को सदर अस्पताल का दर्जा भी देंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ, इस दौरान अस्पताल में हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं समेत आम लोगों की भीड़ जुट गई.

ये भी पढ़ेंः बेतिया में दो दिवसीय दौरे पर डिप्टी सीएम तेजस्वी, चनपटिया समेत कई स्टार्टअप जोन का करेंगे निरीक्षण

कई बड़े अधिकारी रहे मौजूदः इस औचक निरीक्षण के क्रम में डीएम कुंदन कुमार, एसपी किरण कुमार गोरख जाधव,सिविल सर्जन वीरेंद्र कुमार चौधरी, डीपीएम सलीम जावेद, प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. एके तिवारी, डॉ .केबीएन सिंह, डॉ. विजय कुमार, डॉ. सुनील कुमार, डॉक्टर जियाउल हक, डॉक्टर एसपी अग्रवाल ,प्रबंधक रंजन कुमार सहित चिकित्सक और कर्मी मौजूद रहे. अस्पताल निरीक्षण के बाद तेजस्वी यादव इंडो नेपाल सीमा पर स्थित अतिथि भवन पहुंचे, जहां उन्होंने देर रात आदिवासियों के लोकनृत्य झमटा व झूमर का आनंद लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.