बेतिया: बीते दिनों शहर के एक मोहल्ले से नाबालिग लड़की को अगवा कर आरोपियों ने दुराचार का प्रयास किया था. विरोध करने पर आरोपियों ने लड़की के साथ मारपीट की थी. शनिवार को उपमुख्यमंत्री रेणु देवी पीड़ित लड़की से मिलने गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची. उन्होंने पीड़िता से घटना की जानकारी ली और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया.
यह भी पढ़ें- कब मिलेगा परिवार को इंसाफ? NCB अधिकारियों की काली करतूत मामले की केंद्रीय टीम कर रही जांच
बख्शे नहीं जाएंगे दुराचार करने वाले
उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने परिजनों कहा "मासूम बच्ची के साथ इस तरह का कृत्य करने वालों को जरूर सजा मिलेगी. किसी भी सूरत में ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा." डिप्टी सीएम ने पीड़िता की बेहतर इलाज के साथ पढ़ाई में भी मदद करने का भरोसा दिया. इसके बाद अस्पताल में इलाज की व्यवस्था के बारे में जानकारी लीं. उन्होंने मौके पर उपस्थित अस्पताल अधीक्षक डॉ प्रमोद कुमार तिवारी से पीड़िता के इलाज की जानकारी ली.
इसके बाद रेणु देवी ने उत्पाद विभाग के गोदाम के समीप शराब नष्ट करने के दौरान विस्फोट में घायल होमगार्ड जवान, चौकीदार और पिकअप चालक से मुलाकात की. मौके पर चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह, अस्पताल अधीक्षक डॉ प्रमोद कुमार तिवारी, उपाधीक्षक डॉ श्रीकांत दुबे आदि उपस्थित रहे.