बेतिया: बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी (Deputy CM Renu Devi ) ने रविवार को टीपी वर्मा कॉलेज बेतिया (TP Verma College Bettiah) के 50 वें स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन किया. इस मौके पर विधायक विरेंद्र गुप्ता, पूर्व एमएलसी लालबाबू प्रसाद, प्राचार्य डॉ. विमल वर्मा समेत अन्य उपस्थित थे. समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. विमल वर्मा ने की. समारोह का संचालन पूर्व प्राचार्य डॉ. विनोद वर्मा ने किया.
ये भी पढ़ें: बेतिया में नाबालिग से दुष्कर्म, महिला समेत आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बेटियों को आगे आना होगा. बेटियां चाहें तो अपने घर को स्वर्ग बना देती हैं किंतु संस्कार नहीं रहने पर वे अपने ससुराल में अपने सास-ससुर को माता-पिता नहीं मानती हैं. उन्होंने कहा कि बेटियों को भी शिक्षित बनकर अपने घर समेत अपने ससुराल के परिवार को आगे बढ़ाने में भूमिका निभानी चाहिए.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि टीपी वर्मा कॉलेज ने अपने स्थापना काल से ही सुदूरवर्ती क्षेत्र के बच्चे-बच्चियों को शिक्षित करने का काम किया है. आज भी इसकी गिनती अग्रणी कॉलेजों में होती है. उन्होंने कहा कि कॉलेज के पूर्व प्राचार्य ने कॉलेज की अतिक्रमित भूमि को मुक्त कराने की मांग की है. इसके लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि शिक्षा संस्कार की जननी है. ऐसे में हर व्यक्ति को चाहिए कि वे शिक्षित बनें. शिक्षित व्यक्ति से एक स्वच्छ समाज का निर्माण होता है. ऐसे समाज के बच्चे आगे चलकर कोई बड़ा पद हासिल कर अपने माता-पिता समेत पूरे नगर को गौरवान्वित करते हैं.
विधायक विरेंद्र गुप्ता ने कहा कि इस कॉलेज में उन्होंने पठन-पाठन किया है. ऐसे में उनका भी फर्ज बनता है कि वे इस कॉलेज के उत्थान में सहयोग करें. उन्होंने कहा कि कॉलेज के विकास में वे हरसंभव सहयोग करेंगे. समारोह में पूर्व एमएलसी समेत अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखे.
ये भी पढ़ें: ताबड़तोड़ फायरिंग से दहल उठा नौतनवा गांव, फरसे से वार कर डीलर को किया घायल
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP