ETV Bharat / state

इंडो नेपाल बॉर्डर चेक पोस्ट पर शौचालय बनवाने की मांग, बोले SSB जवान- टॉयलेट नहीं होने से है दिक्कत - ईटीवी भारत न्यूज

इंडो नेपाल बॉर्डर (Indo Nepal Border) के चेक पोस्ट पर जवानों ने अपने लिए जो कामचलाऊ टॉयलेट बनवाया है, आम लोगों को भी यही टॉयलेट यूज करना पड़ता है. लिहाजा कोरोना संक्रमण को देखते हुए जवानों ने अलग शौचालय की मांग की है.

इंडो नेपाल बॉर्डर चेक पोस्ट
इंडो नेपाल बॉर्डर चेक पोस्ट
author img

By

Published : Feb 4, 2022, 5:53 PM IST

बगहाः इंडो नेपाल बॉर्डर के गण्डक बराज पर लगे सीमा सुरक्षा बल और एसएसबी के जवानों ने चेक पोस्ट पर शौचालय बनवाने की (Demand For Toilet At Indo Nepal Border Check Post) मांग की है. दरअसल यहां पदस्थापित 21 वीं बटालियन के सी-कॉय कम्पनी ने अपने लिए एक कामचलाऊ टॉयलेट बनवाया है. लेकिन अन्य लोगों को यहां काफी परेशानी होती है. इसलिए जवानों ने बीडीओ को पत्र लिखकर चेक पोस्ट पर स्थाई टॉयलेट बनावाने की मांग की.

ये भी पढ़ेंः सीतामढ़ी: भारत-नेपाल सीमा पर अब तस्करों की खैर नहीं, दोनों देश मिलकर करेंगे कार्रवाई

वाल्मीकिनगर भारत-नेपाल सीमा अंतर्गत गण्डक बराज चेक पोस्ट पर शौचालय नहीं होने की वजह से एसएसबी जवानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लिहाजा एसएसबी ने बगहा बीडीओ से चेक पोस्ट पर एक शौचालय बनवाने की मांग की.

एसएसबी के मुताबिक गण्डक बराज चेक पोस्ट से होकर हर रोज हजारों भारतीय और नेपालियों का आना जाना होता है. इतना ही नहीं कई बार वीआईपी गेस्ट भी आते जाते हैं. ऐसे में वहां टॉयलेट की व्यवस्था नहीं होने से काफी परेशानी होती है.

ये भी पढ़ें- 24 घंटे बाद खुला इंडो-नेपाल बॉर्डर, सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों ने ली राहत की सांस

एसएसबी 21 वी बटालियन के सी कॉय कम्पनी के जवानों ने अपने लिए कामचलाऊ टॉयलेट बनवाया तो है, लेकिन कई बार सीमा पार आने जाने वाले लोगों को यही टॉयलेट यूज करना पड़ता है. लिहाजा कोरोना संक्रमण काल में जो एहतियात बरता जाना चाहिए वो नहीं हो पाता.

यही वजह है कि एसएसबी ने बगहा बीडीओ को पत्र लिखकर चेक पोस्ट पर शौचालय बनाने की मांग की. अब देखने वाली बात यह होगी कि एसएसबी के इस मांग पर प्रशासन कब एक्शन लेता है और शौचालय की डिमांड कब पूरी होती है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बगहाः इंडो नेपाल बॉर्डर के गण्डक बराज पर लगे सीमा सुरक्षा बल और एसएसबी के जवानों ने चेक पोस्ट पर शौचालय बनवाने की (Demand For Toilet At Indo Nepal Border Check Post) मांग की है. दरअसल यहां पदस्थापित 21 वीं बटालियन के सी-कॉय कम्पनी ने अपने लिए एक कामचलाऊ टॉयलेट बनवाया है. लेकिन अन्य लोगों को यहां काफी परेशानी होती है. इसलिए जवानों ने बीडीओ को पत्र लिखकर चेक पोस्ट पर स्थाई टॉयलेट बनावाने की मांग की.

ये भी पढ़ेंः सीतामढ़ी: भारत-नेपाल सीमा पर अब तस्करों की खैर नहीं, दोनों देश मिलकर करेंगे कार्रवाई

वाल्मीकिनगर भारत-नेपाल सीमा अंतर्गत गण्डक बराज चेक पोस्ट पर शौचालय नहीं होने की वजह से एसएसबी जवानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लिहाजा एसएसबी ने बगहा बीडीओ से चेक पोस्ट पर एक शौचालय बनवाने की मांग की.

एसएसबी के मुताबिक गण्डक बराज चेक पोस्ट से होकर हर रोज हजारों भारतीय और नेपालियों का आना जाना होता है. इतना ही नहीं कई बार वीआईपी गेस्ट भी आते जाते हैं. ऐसे में वहां टॉयलेट की व्यवस्था नहीं होने से काफी परेशानी होती है.

ये भी पढ़ें- 24 घंटे बाद खुला इंडो-नेपाल बॉर्डर, सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों ने ली राहत की सांस

एसएसबी 21 वी बटालियन के सी कॉय कम्पनी के जवानों ने अपने लिए कामचलाऊ टॉयलेट बनवाया तो है, लेकिन कई बार सीमा पार आने जाने वाले लोगों को यही टॉयलेट यूज करना पड़ता है. लिहाजा कोरोना संक्रमण काल में जो एहतियात बरता जाना चाहिए वो नहीं हो पाता.

यही वजह है कि एसएसबी ने बगहा बीडीओ को पत्र लिखकर चेक पोस्ट पर शौचालय बनाने की मांग की. अब देखने वाली बात यह होगी कि एसएसबी के इस मांग पर प्रशासन कब एक्शन लेता है और शौचालय की डिमांड कब पूरी होती है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.