ETV Bharat / state

बगहा में मकर संक्रांति पर मर्चा चूड़ा की भारी डिमांड, सुगंधित और स्वादिष्ट होने के कारण खूब हो रही बिक्री

Marcha Chuda In Bagaha: बिहार के बगहा में मर्चा चूड़ा की डिमांड बढ़ती जा रही है. इसकी खुशबू और स्वाद पहले ही देश में अपनी अलग पहचान बना चुकी है. अब मकर संक्रांति के मौके पर लोगों के बीच इसकी भारी मांग है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 14, 2024, 11:24 AM IST

सुगंधित और स्वादिष्ट है मर्चा चूड़ा

बगहा: बिहार में मकर संक्रांति का त्योहार काफी धूम-धाम से मनाया जा रहा है. इसे लेकर बगहा में मर्चा चूड़ा की डिमांड बढ़ गई है. पश्चिमी चंपारण जिला में मर्चा धान से बनने वाला चूड़ा काफी सुगंधित और स्वादिष्ट होता है. यहीं वजह है की मर्चा चूड़ा देश-विदेश तक अपनी सुगंध फैला रहा है. मर्चा धान को बिहार में छठे उत्पादन के रूप में जीआई टैग भी दिया गया है.

मकर संक्रांति पर बढ़ी डिमांड: मकर संक्रांति पर्व पर दही चूड़ा और तिलकुट समेत खिचड़ी खाने की परम्परा है. इस पर्व के मौके पर बिहार में दही चूड़ा काफी प्रसिद्ध है, बिना इसके मकर संक्रांति का पर्व अधूरा माना जाता है. लिहाजा बगहा में मर्चा चूड़ा की मांग बढ़ गई है और कुछ खास दुकानों पर इस सुगंधित चूड़े की खूब बिक्री हो रही है. ग्राहकों का कहना है कि मर्चा चूड़ा काफी सुगंधित और स्वादिष्ट होने के साथ साथ सुपाच्य भी होता है.

बढ़ रही है संक्रांति पर मर्चा चूड़ा की डिमांड
बढ़ रही है संक्रांति पर मर्चा चूड़ा की डिमांड

"यह चंपारण की शान है क्योंकि हाल में ही इसको जी आई टैग मिला है और देश विदेश तक प्रसिद्ध है. यही वजह है की दही चूड़ा खाना हो तो मर्चा चूड़ा का कोई जवाब नहीं है."-मुन्ना सिंह, ग्राहक

क्या है मर्चा चूड़ा की कीमत?: दुकानदार ने पवन टीबड़ीवाल बताया कि "मकर संक्रांति के एक हफ्ता पहले से खरीदारों की भीड़ पहुंच रही है. प्रतिदिन 60 से 70 पैकेट चूड़ा की बिक्री हो रही है." बता दें कि मर्चा चूड़ा का उत्पादन मुख्य रूप से पश्चिमी चंपारण जिला के चनपटिया में होता है. यह 120 से 140 रुपये प्रति किलो के दर से बिकता है. बगहा में लोगों के लिए 4 किलो के पैकेट में चूड़ा उपलब्ध है, जिसकी कीमत 550 रुपये पैकेट है.

पढ़ें-Marcha Chuda: बिहार के रामजी प्रसाद दुनिया को बताएंगे मर्चा चूड़ा की खासियत, बोले- 'मिट्टी की खुशबू ने दिलायी पहचान'

सुगंधित और स्वादिष्ट है मर्चा चूड़ा

बगहा: बिहार में मकर संक्रांति का त्योहार काफी धूम-धाम से मनाया जा रहा है. इसे लेकर बगहा में मर्चा चूड़ा की डिमांड बढ़ गई है. पश्चिमी चंपारण जिला में मर्चा धान से बनने वाला चूड़ा काफी सुगंधित और स्वादिष्ट होता है. यहीं वजह है की मर्चा चूड़ा देश-विदेश तक अपनी सुगंध फैला रहा है. मर्चा धान को बिहार में छठे उत्पादन के रूप में जीआई टैग भी दिया गया है.

मकर संक्रांति पर बढ़ी डिमांड: मकर संक्रांति पर्व पर दही चूड़ा और तिलकुट समेत खिचड़ी खाने की परम्परा है. इस पर्व के मौके पर बिहार में दही चूड़ा काफी प्रसिद्ध है, बिना इसके मकर संक्रांति का पर्व अधूरा माना जाता है. लिहाजा बगहा में मर्चा चूड़ा की मांग बढ़ गई है और कुछ खास दुकानों पर इस सुगंधित चूड़े की खूब बिक्री हो रही है. ग्राहकों का कहना है कि मर्चा चूड़ा काफी सुगंधित और स्वादिष्ट होने के साथ साथ सुपाच्य भी होता है.

बढ़ रही है संक्रांति पर मर्चा चूड़ा की डिमांड
बढ़ रही है संक्रांति पर मर्चा चूड़ा की डिमांड

"यह चंपारण की शान है क्योंकि हाल में ही इसको जी आई टैग मिला है और देश विदेश तक प्रसिद्ध है. यही वजह है की दही चूड़ा खाना हो तो मर्चा चूड़ा का कोई जवाब नहीं है."-मुन्ना सिंह, ग्राहक

क्या है मर्चा चूड़ा की कीमत?: दुकानदार ने पवन टीबड़ीवाल बताया कि "मकर संक्रांति के एक हफ्ता पहले से खरीदारों की भीड़ पहुंच रही है. प्रतिदिन 60 से 70 पैकेट चूड़ा की बिक्री हो रही है." बता दें कि मर्चा चूड़ा का उत्पादन मुख्य रूप से पश्चिमी चंपारण जिला के चनपटिया में होता है. यह 120 से 140 रुपये प्रति किलो के दर से बिकता है. बगहा में लोगों के लिए 4 किलो के पैकेट में चूड़ा उपलब्ध है, जिसकी कीमत 550 रुपये पैकेट है.

पढ़ें-Marcha Chuda: बिहार के रामजी प्रसाद दुनिया को बताएंगे मर्चा चूड़ा की खासियत, बोले- 'मिट्टी की खुशबू ने दिलायी पहचान'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.