ETV Bharat / state

बेतिया: रेलवे ट्रैक के पास मिला एक व्यक्ति का शव, हत्या की आशंका

author img

By

Published : Feb 7, 2021, 9:30 PM IST

बेतिया के चनपटिया में एक युवक की हत्या कर शव को साक्ष्य छुपाने की नीयत से रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक दिया गया.

Dead body of youth found in Bettiah
Dead body of youth found in Bettiah

बेतिया: जिले के चनपटिया में एक व्यक्ति की हत्या कर शव को साक्ष्य छुपाने की नीयत से रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक दिया गया. शनिवार की शाम घर से निकले शख्स का शव रविवार को रेलवे ट्रैक के पास देखकर स्थानीय लोगों ने परिजनों को सूचना दी. मृतक की पहचान चनपटिया नगर के मछलिहट्टा बाजार निवासी नागेन्द्र प्रसाद के 42 वर्षीय पुत्र रामदेव प्रसाद के रूप में हुई है. परिजनों ने थाने में दिए आवेदन में हत्या की आशंका जताई है.

नरकटियागंज रेलखंड के चनपटिया अहिरटोली रेलवे ढाला के समीप चनपटिया मछलिहट्टा वार्ड संख्या 05 निवासी रामदेव प्रसाद का शव रेल ट्रैक के पास मिला. मृतक के मोबाईल पर लगातार आ रहे कॉल को रेल ट्रैक किनारे से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने रिसीव किया. व्यक्ति ने इसकी सूचना परिजनों को दी. वहीं शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के माथे पर दाहिने हिस्से में गंभीर चोट के निशान हैं. जहां से खून निकला था.

ये भी पढ़ें:- उत्तराखंड : जोशीमठ में टूटा ग्लेशियर, 150 लोगों के लापता होने की आशंका, पीएम की करीबी नजर

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
जानकारी के अनुसार, चनपटिया बाजार में रामदेव शनिवार की शाम प्रतिदिन की तरह नन-बैंकिंग रुपये का कलेक्शन किया. लेकिन रात में घर नहीं आने पर परिजनों ने सगे-संबंधियों सहित मुहल्ले के लोगों से रामदेव के विषय में जानकारी जुटायी. लेकिन उसका कहीं कोई अता-पता नहीं मिला. वहीं रविवार को रेल ट्रैक किनारे रामदेव का शव मिला. रामदेव की मौत के बाद उसकी पत्नी संगीत देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. इस संबंध में चनपटिया थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मृतक के पिता नागेंद्र प्रसाद के द्वारा आवेदन दिया गया है. जिसमे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

बेतिया: जिले के चनपटिया में एक व्यक्ति की हत्या कर शव को साक्ष्य छुपाने की नीयत से रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक दिया गया. शनिवार की शाम घर से निकले शख्स का शव रविवार को रेलवे ट्रैक के पास देखकर स्थानीय लोगों ने परिजनों को सूचना दी. मृतक की पहचान चनपटिया नगर के मछलिहट्टा बाजार निवासी नागेन्द्र प्रसाद के 42 वर्षीय पुत्र रामदेव प्रसाद के रूप में हुई है. परिजनों ने थाने में दिए आवेदन में हत्या की आशंका जताई है.

नरकटियागंज रेलखंड के चनपटिया अहिरटोली रेलवे ढाला के समीप चनपटिया मछलिहट्टा वार्ड संख्या 05 निवासी रामदेव प्रसाद का शव रेल ट्रैक के पास मिला. मृतक के मोबाईल पर लगातार आ रहे कॉल को रेल ट्रैक किनारे से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने रिसीव किया. व्यक्ति ने इसकी सूचना परिजनों को दी. वहीं शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के माथे पर दाहिने हिस्से में गंभीर चोट के निशान हैं. जहां से खून निकला था.

ये भी पढ़ें:- उत्तराखंड : जोशीमठ में टूटा ग्लेशियर, 150 लोगों के लापता होने की आशंका, पीएम की करीबी नजर

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
जानकारी के अनुसार, चनपटिया बाजार में रामदेव शनिवार की शाम प्रतिदिन की तरह नन-बैंकिंग रुपये का कलेक्शन किया. लेकिन रात में घर नहीं आने पर परिजनों ने सगे-संबंधियों सहित मुहल्ले के लोगों से रामदेव के विषय में जानकारी जुटायी. लेकिन उसका कहीं कोई अता-पता नहीं मिला. वहीं रविवार को रेल ट्रैक किनारे रामदेव का शव मिला. रामदेव की मौत के बाद उसकी पत्नी संगीत देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. इस संबंध में चनपटिया थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मृतक के पिता नागेंद्र प्रसाद के द्वारा आवेदन दिया गया है. जिसमे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.