पं. चंपारण (बेतिया): चनपटिया नगर के वार्ड नंबर 1 से एक युवक का शव बरमाद किया गया. मृतक युवक की पहचान अल्ताफ के रूप में हुई है. इधर, मामले की सूचना के बाद पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतक के पिता ने परिजनों पर लगाया हत्या का आरोप
घटना के बारे में मृतक युवक अल्ताफ के पिता असफ आलम ने अपने बेटे की हत्या का आरोप अपने ही भाई और भतीजे पर लगाया है. असरफ आलम ने बताया कि उनके घर पर काम चल रहा था. जिस वजह से उनका पूरा परिवार उनके ससुराल में रह रहा है. शुक्रवार की सुबह को अल्ताफ किसी काम से घर आया हुआ था. लेकिन काफी देर बितने के बाद भी जब वह वापस नही आया तो, उसकी खोजबीन शुरू की. जिसके बाद एक कमरे से अल्ताफ का शव मिला. उसके गले पर धाव के निशान है. नाक और मुंह से भी खुन निकल रहा है.
मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, मामले की सूचना के बाद चनपटिया पुलिस ने शव को पोष्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया है. मृतक युवक के पिता के आवेदन पर घर के परिजनों पर मामला दर्ज किया गया है. घटना के बाद से मृतक के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. अल्ताफ की मौत के बाद मां गुड़िया खातुन बार-बार बेहोश हो रही है. पूरे परिवार में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है.