बगहा: बिहार के बगहा में बारिश की वजह से पुलिया ध्वस्त (culvert collapsed due to rain in Bagaha) हो गया है. अमहवा नाला पर बना ये पुलिया रामनगर से दोन जाने वाली मुख्य सड़क पर बना था. इस वजह से सेरवा दोन से शीतलबारी सेमरहनी दोन का आवागमन ठप हो गया है. हरनाटांड़ और रामनगर मरीजों को लाने ले जाने में भी खासी परेशानी हो रही है. सबसे अधिक दिक्कत स्थानीय आदिवासियों को हो रही है. उन लोगों ने प्रशासन से जल्द पुलिया बनवाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: कोसी की धार में बहा निर्माणाधीन पुल का पाया, पानी के तेज बहाव से खिसकी मिट्टी.. 2.27 करोड़ का नुकसान
बारिश की वजह से पुलिया ध्वस्त: रामनगर प्रखंड से आदिवासी बहुल इलाका दोन जाने वाली मुख्य सड़क में बनी पुलिया भारी बारिश के वजह से ध्वस्त हो गया है. पुलिया ध्वस्त होने के बाद सेरवा दोन और शितलबारी सेमरहनी दोन गांव के बीच संपर्क टूट गया है. साथ ही आदिवासी जनजाति के लोगों का रामनगर और हरनाटांड़ भी आवागमन ठप पड़ गया है. ग्रामीणों ने तत्काल आवाजाही शुरू कराने को लेकर पुलिया निर्माण कराने की मांग की है.
आदिवासी बहुल इलाके में स्वास्थ्य सुविधाओं का घोर अभाव है. ऐसे में ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग की वजह से पक्का रास्ता तो बन नहीं पाता. ऊपर से जो है, वह भी ध्वस्त होता जा रहा है. हाल में हुई बारिश की वजह से पुलिया ध्वस्त हो जाने से ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गईं हैं. बता दें कि इन आदिवासी बहुल इलाकों में जाने के लिए एक ही पहाड़ी नदी को 22 बार पार करना पड़ता है.
"रास्ता की वजह से इधर के मरीजों की हालत बिगड़ जाती है और थोड़ा भी विलम्ब हुआ तो उसकी जान पर आ पड़ती है. ऐसे में हम लोगों की सरकार से मांग है कि जल्दी से यहां पुलिया का निर्माण करवाया जाए"- आदिवासी ग्रामीण