बेतिया: बिहार के बेतिया में जमीन विवाद में महिला गोली मार दी गई है. घटना योगापट्टी थाना क्षेत्र के बड़हरा खलवा टोला गांव की हैं. जहां घर में सो रही महिला को गोली मर दी गई है. महिला के सर में गोली मारी गई. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई. गोली लगने के बाद घायल अवस्था में महिला को तुरंत योगापट्टी पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
पढ़ें-Murder In Bettiah: कब्र खोदकर निकाला गया विवाहित बेटी का शव, मां की आप बीती सुन भर आएंगी आंखें
रास्ते में हुई मिला की मौत: महिला की स्थिति चिंताजनक देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही महिला की मौत हो गई हैं. मृत महिला की पहचान योगापट्टी थाना क्षेत्र बड़हरा खलवा टोला गांव निवासी डोमा चौधरी की पत्नी राजमती देवी (35) वर्षीय के रूप में हुई है. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
"महिला को इलाज के लिए पटना ले जाया जा रहा था. जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई है. उसके शव के बेतिया पहुंचते ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा. परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी."-मनोज कुमार, थानाध्यक्ष, योगापट्टी
गांव के दबंगों पर हत्या का आरोप: महिला का शव अभी बेतिया नहीं पहुंचा है. योगापट्टी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि शव बेतिया पहुंचते ही उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा. परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. महिला के परिजन गांव के ही कुछ दबंगों पर हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया है कि गांव के ही रहने वाले मंजूर गदी, अफलू यादव के साथ तीन लोगों ने मिलकर गोली मारी है.
"मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है. जिसमें गांव के ही दबंग मंजूर गदी, अफलू यादव के साथ तीन लोगों ने मिलकर घर में घूसकर गोली मारी है. सिर में गोली लगने की वजह से वो गंभीर रूप से घायल हो गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है." - परिजन