ETV Bharat / state

बेतिया से करोड़ों के चरस के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, नेपाल से लेकर आ रहे थे सभी - बेतिया क्राइम न्यूज

Hashish smuggling Bettiah: आए दिन बेतिया से चरस बरामद किए जा रहे हैं. 7 दिसंबर को रेल पुलिस ने करोड़ों के चरस के साथ तीन महिला तस्करों को पकड़ा था. वहीं गुरुवार को भी 2 करोड़ के चरस के साथ तीन स्मगलर को पकड़ा गया है.

बेतिया से दो करोड़ का चरस जब्त
बेतिया से दो करोड़ का चरस जब्त
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 28, 2023, 5:03 PM IST

बेतिया: बिहार के बेतिया से 10 किलो चरस के साथ तीन तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बरामद चरस की कीमत 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है. गुप्त सूचना के आधार पर तीनों तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इतनी भारी मात्रा में नेपाल से चरस लेकर तीनों तस्कर आ रहे थे.

बेतिया से दो करोड़ का चरस जब्त: मामला मनुआपुल थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 10 किलो चरस के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. बेतिया एसपी अमरकेश डी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो बाइक पर सवार तीन व्यक्ति मादक पदार्थ को लेकर नेपाल से चनपटिया होते हुए छावनी आने वाले हैं. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की.

तीन तस्कर गिरफ्तार: मनुआपुल ओपी प्रभारी मोहम्मद अलाउद्दीन के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया. जिसके बाद छापेमारी टीम द्वारा मनुआपुल ओपी क्षेत्र अन्तर्गत चनपटिया रोड में मेहदियावारी स्थित महेशदन्त झा के आम के बगीचे के पास से तीन व्यक्ति को दो संदिग्ध बाइक के साथ रोक के जांच की गई. दोनों बाइक पर सवार दो व्यक्तियों के पास से अलग-अलग दस-दस पैकेट में रखा कुल दस किलो चरस बरामद किया गया. जिसकी अनुमानित कीमत लगभग दो करोड़ रुपया बताया गया.

"गिरफ्तार तस्करों की पहचान कासिम आलन उम्र 19 वर्ष मेहदियादारी मनुआपुल थाना क्षेत्र निवासी, दूसरा बलिस्टर मिया उम्र 62 वर्ष मौरा बलथर थाना निवासी और तीसरा तस्कर अब्दुलगनी मिया उम्र 40 वर्ष सकरौल इनरवा थाना क्षेत्र निवासी के रूप में हुई है. पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है."- अमरकेश डी, एसपी, बेतिया

ये भी पढ़ें:

Bihar Crime : एक करोड़ का चरस-गांजा बरामद.. तीन नेपाली और दो भारतीय तस्कर गिरफ्तार

Charas Smuggling : नेपाल के रास्ते बिहार पहुंचा, UP-पंजाब-हरियाणा में होनी थी सप्लाई

बेतिया में करोड़ों के चरस के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, नेपाल से तीनों आ रहे थे भारत

बेतिया में करोड़ों की चरस के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, 3 चोरी की बाइक भी जब्त

Motihari Crime News: हथियार और चरस के साथ नौ अपराधी गिरफ्तार, पट्रोल पंप लूट मामले में था संलिप्त

बेतिया: बिहार के बेतिया से 10 किलो चरस के साथ तीन तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बरामद चरस की कीमत 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है. गुप्त सूचना के आधार पर तीनों तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इतनी भारी मात्रा में नेपाल से चरस लेकर तीनों तस्कर आ रहे थे.

बेतिया से दो करोड़ का चरस जब्त: मामला मनुआपुल थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 10 किलो चरस के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. बेतिया एसपी अमरकेश डी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो बाइक पर सवार तीन व्यक्ति मादक पदार्थ को लेकर नेपाल से चनपटिया होते हुए छावनी आने वाले हैं. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की.

तीन तस्कर गिरफ्तार: मनुआपुल ओपी प्रभारी मोहम्मद अलाउद्दीन के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया. जिसके बाद छापेमारी टीम द्वारा मनुआपुल ओपी क्षेत्र अन्तर्गत चनपटिया रोड में मेहदियावारी स्थित महेशदन्त झा के आम के बगीचे के पास से तीन व्यक्ति को दो संदिग्ध बाइक के साथ रोक के जांच की गई. दोनों बाइक पर सवार दो व्यक्तियों के पास से अलग-अलग दस-दस पैकेट में रखा कुल दस किलो चरस बरामद किया गया. जिसकी अनुमानित कीमत लगभग दो करोड़ रुपया बताया गया.

"गिरफ्तार तस्करों की पहचान कासिम आलन उम्र 19 वर्ष मेहदियादारी मनुआपुल थाना क्षेत्र निवासी, दूसरा बलिस्टर मिया उम्र 62 वर्ष मौरा बलथर थाना निवासी और तीसरा तस्कर अब्दुलगनी मिया उम्र 40 वर्ष सकरौल इनरवा थाना क्षेत्र निवासी के रूप में हुई है. पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है."- अमरकेश डी, एसपी, बेतिया

ये भी पढ़ें:

Bihar Crime : एक करोड़ का चरस-गांजा बरामद.. तीन नेपाली और दो भारतीय तस्कर गिरफ्तार

Charas Smuggling : नेपाल के रास्ते बिहार पहुंचा, UP-पंजाब-हरियाणा में होनी थी सप्लाई

बेतिया में करोड़ों के चरस के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, नेपाल से तीनों आ रहे थे भारत

बेतिया में करोड़ों की चरस के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, 3 चोरी की बाइक भी जब्त

Motihari Crime News: हथियार और चरस के साथ नौ अपराधी गिरफ्तार, पट्रोल पंप लूट मामले में था संलिप्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.