ETV Bharat / state

BJP Leader Murder Case : दो नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म के प्रतिशोध में की गयी थी हत्या, तीन पकड़ाये - भाजपा नेता हत्या मामले का खुलासा

बेतिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोडवा टोला में 4 सितंबर को मॉर्निंग वॉक पर निकले भाजपा नेता और उसके एक साथी पर चाकू से हमला किया गया था. इस घटना में भाजपा नेता की मौत हो गयी थी. इसके बाद पुलिस के ऊपर अपराधी को पकड़ने का राजनीतिक दबाव बना हुआ था. आखिरकार पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया. आरोपियों ने चौंकाने वाले खुलासे किये. पढ़ें, विस्तार से.

BJP Leader Murder Case
BJP Leader Murder Case
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 7, 2023, 5:44 PM IST

बेतियाः पश्चिम चंपारण के बेतिया में भाजपा नेता की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. भाजपा नेता की हत्या दुष्कर्म करने के प्रतिशोध में की गयी थी. भाजपा नेता और उसके साथी ने कुछ दिन पहले दो नाबालिग लड़कियों के साथ कथित रूप से दुष्कर्म किया था. वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहे थे. इसी का बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया. मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. दो नाबालिग को भी पकड़ा गया है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Crime: बिहार में बीजेपी नेता की हत्या, सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक पर दोस्त के साथ निकले थे

क्या लगाया आरोपः हत्या के आरोप में पकड़े गये नाबालिग ने बताया कि कुछ दिन पहले भाजपा नेता सोनू कुमार व उसके साथी सुजीत कुमार ने दो नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म किया था. दुष्कर्म के दौरान दोनों ने वीडियो बना लिया था. वीडियो दिखाकर दोनों लड़कियों को लगातार ब्लैकमेल कर रहा था. लड़कियों ने इस बात की जानकारी उन दोनों को दी. दोनों नाबालिग लड़के पीड़िता के करीबी मित्र हैं. जिसके बाद दोनों लड़कियों के कथित प्रेमी ने भाजपा नेता सोनू कुमार और सुजीत कुमार पर चाकू से हमला कर दिया था.

"घायल सुजीत कुमार ने पुलिस की पूछताछ में दुष्कर्म वाली घटना का जिक्र किया था. जिसके बाद पुलिस ने दोनों लड़कियों से पूछताछ की. उससे मिली जानकारी के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. दोनों नाबालिग ने बदला लेने के लिए चाकू मार कर हत्या करने की बात स्वीकार ली."- महताब आलम, सदर एसडीपीओ, बेतिया

कब हुई थी हत्या: दरअसल, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोडवा टोला में 4 सितंबर को मॉर्निंग वॉक के दौरान दो युवकों को चाकू मार दी गई थी. हमले में भाजपा नेता सोनू कुमार की मौत हो गई थी. उसका एक साथी सुजीत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था. इस हत्या के बाद बेतिया की राजनीति गरमा गयी थी. मृत भाजपा नेता के घर संवेदना प्रकट करने पार्टी नेता पहुंच रहे थे. भाजपा नेता अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. यह घटना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी.

बेतियाः पश्चिम चंपारण के बेतिया में भाजपा नेता की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. भाजपा नेता की हत्या दुष्कर्म करने के प्रतिशोध में की गयी थी. भाजपा नेता और उसके साथी ने कुछ दिन पहले दो नाबालिग लड़कियों के साथ कथित रूप से दुष्कर्म किया था. वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहे थे. इसी का बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया. मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. दो नाबालिग को भी पकड़ा गया है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Crime: बिहार में बीजेपी नेता की हत्या, सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक पर दोस्त के साथ निकले थे

क्या लगाया आरोपः हत्या के आरोप में पकड़े गये नाबालिग ने बताया कि कुछ दिन पहले भाजपा नेता सोनू कुमार व उसके साथी सुजीत कुमार ने दो नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म किया था. दुष्कर्म के दौरान दोनों ने वीडियो बना लिया था. वीडियो दिखाकर दोनों लड़कियों को लगातार ब्लैकमेल कर रहा था. लड़कियों ने इस बात की जानकारी उन दोनों को दी. दोनों नाबालिग लड़के पीड़िता के करीबी मित्र हैं. जिसके बाद दोनों लड़कियों के कथित प्रेमी ने भाजपा नेता सोनू कुमार और सुजीत कुमार पर चाकू से हमला कर दिया था.

"घायल सुजीत कुमार ने पुलिस की पूछताछ में दुष्कर्म वाली घटना का जिक्र किया था. जिसके बाद पुलिस ने दोनों लड़कियों से पूछताछ की. उससे मिली जानकारी के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. दोनों नाबालिग ने बदला लेने के लिए चाकू मार कर हत्या करने की बात स्वीकार ली."- महताब आलम, सदर एसडीपीओ, बेतिया

कब हुई थी हत्या: दरअसल, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोडवा टोला में 4 सितंबर को मॉर्निंग वॉक के दौरान दो युवकों को चाकू मार दी गई थी. हमले में भाजपा नेता सोनू कुमार की मौत हो गई थी. उसका एक साथी सुजीत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था. इस हत्या के बाद बेतिया की राजनीति गरमा गयी थी. मृत भाजपा नेता के घर संवेदना प्रकट करने पार्टी नेता पहुंच रहे थे. भाजपा नेता अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. यह घटना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.