बेतिया: बिहार के बेतिया में मोटरसाइकिल चोरी कर भाग रहे चोर को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया. घटना नगर थाना क्षेत्र बेतिया जीएमसीएच अस्पताल की है. जहां एक परिजन अपने मरीज का हालचाल जानने के लिए अस्पताल आये थे. मोटरसाइकिल को स्टैंड में लगाकर मरीज को देखने के लिए अस्पताल के अंदर गये थे, तभी चोर बाइक लेकर भागने लगा. पुलिस ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें: VIDEO: बेतिया में रस्सी से बांधकर युवक की जमकर पिटाई, बाइक चोरी का आरोप
बेतिया में बाइक चोरी करते चोर गिरफ्तार: बताया जाता है कि बेतिया के जीएमसीएच अस्पातल के बाहर पार्किंग में खड़े मोटरसाइकिल चोरी कर चोर भाग रहा था. तभी हॉस्पिटल पुलिस और सिक्योरिटी गार्ड ने बाइक चोर को खदेड़ कर पकड़ लिया. जब पुलिस चोर को खदेड़ रही थी तो चोर बाइक से गिर गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन फानन में घायल चोर का इलाज पुलिस अभिरक्षा में बेतिया जीएमसीएच भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
पुलिस और गार्ड ने चोर को पकड़ा: जीएमसीएच अस्पातल के बाहर पार्किंग से बाइक चोरी की घटना सुनकर गाड़ी मालिक हॉस्पिटल पुलिस चौकी पहुंचा. तब उसे पता चला कि उसकी गाड़ी चोरी की जा रही थी. बता दें कि इससे पहले भी अस्पताल के पार्किंग से बाइक की चोरी हो चुकी है.
"जीएमसीएच अस्पातल के बाहर पार्किंग से बाइक चोरी करते एक चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चोर की पुलिस हिरासत में इलाज चल रही है. गाड़ी मालिक से आवेदन लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल अभी तक चोर की शिनाख्त नहीं हो पाई है. चोर की जब पूरी तरह से इलाज हो जाएगा तब उससे पूछताछ की जाएगी." -श्याम किशोर यादव, हॉस्पिटल थानाध्यक्ष