ETV Bharat / state

बेतिया में जमीन विवाद में फायरिंग, एक शख्स को लगी गोली, मारपीट में चार घायल

Firing In Bettiah: बेतिया में फायरिंग की घटना सामने आई है. जमीन विवाद में एक शख्स को गली लगी है और मरपीट में से चार लोग घायल हो गए हैं. गोली लगने की वजह से शख्स की हालत गंभीर बनी हुई है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 2, 2024, 12:59 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

बेतिया: बिहार के बेतिया में जमीन विवाद में गोलीबारी की गई है. ममाला लौरिया प्रखंड के कटैया गांव का है. दो पक्षों में मारपीट में हुए विवाद में एक शख्स को गोली लगी है और मारपीट में 4 अन्य लोग घायल हैं. सभी घायलों का लौरिया सामुदायिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए बेतिया गवर्मेंट अस्पताल रेफर कर दिया गया है. गोली लगे शख्स प्रकाश महतो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

दो भाईयों में जमीन विवाद: पुलिस ने जिस बंदूक से गोली चली है उसे जब्त कर लिया है और मौके से दो खोखा भी बरामद किया है. बता दें कि देर शाम दो भाई अब्दुल्लाह मियां के पुत्र इम्तेयाज अहमद और नईम एवं अन्य पट्टीदार में जमीन विवाद को लेकर कहासुनी हुई. इसी के बाद मारपीट भी शुरू हो गई और फायरिंग भी की गई. इम्तेयाज अहमद और उसके तीन समर्थक योगापट्टी के अख्तरुल्लाह मियां, कटैया के मुन्ना सिंह और इसी गांव के प्रकाश महतो घायल हो गए, जिसमें प्रकाश महतो को गोली लगी हुई है.

पुलिस ने बरामद किया खोखा: दूसरे पक्ष के नईम मियां का समर्थक सद्दाम हुसैन घायल है. सूत्रों की माने तो अभी आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हैं. जिनका इलाज कहीं अन्य जगहों पर होने की बात बताई जा रही है. लौरिया थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि जमीन विवाद के कारणों पर जांच की जा रही हैं. जिस बंदूक से गोली चली है उस बंदूक को पुलिस ने जब्त कर लिया है और मौके से दो खोखा भी बरामद किया है.

"दूसरे पक्ष के लोग फरार हैं. दोनों भाइयों के पिता इस झगड़े से परेशान होकर योगापट्टी में किसी संबंधी के यहां शरण लेकर रहते हैं. एक भाई जे वायुसेना का जवान है वो घर पर छुट्टियों में आया था. इन दोनों भाइयों में पहले भी झगड़ा होने की बात ग्रामीण बता रहे हैं."- कैलाश कुमार, थानाध्यक्ष, लौरिया

पढ़ें-बेतिया में जमीन विवाद में अधेड़ को मारी गोली, गंभीर हालत में GMCH में भर्ती

बेतिया: बिहार के बेतिया में जमीन विवाद में गोलीबारी की गई है. ममाला लौरिया प्रखंड के कटैया गांव का है. दो पक्षों में मारपीट में हुए विवाद में एक शख्स को गोली लगी है और मारपीट में 4 अन्य लोग घायल हैं. सभी घायलों का लौरिया सामुदायिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए बेतिया गवर्मेंट अस्पताल रेफर कर दिया गया है. गोली लगे शख्स प्रकाश महतो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

दो भाईयों में जमीन विवाद: पुलिस ने जिस बंदूक से गोली चली है उसे जब्त कर लिया है और मौके से दो खोखा भी बरामद किया है. बता दें कि देर शाम दो भाई अब्दुल्लाह मियां के पुत्र इम्तेयाज अहमद और नईम एवं अन्य पट्टीदार में जमीन विवाद को लेकर कहासुनी हुई. इसी के बाद मारपीट भी शुरू हो गई और फायरिंग भी की गई. इम्तेयाज अहमद और उसके तीन समर्थक योगापट्टी के अख्तरुल्लाह मियां, कटैया के मुन्ना सिंह और इसी गांव के प्रकाश महतो घायल हो गए, जिसमें प्रकाश महतो को गोली लगी हुई है.

पुलिस ने बरामद किया खोखा: दूसरे पक्ष के नईम मियां का समर्थक सद्दाम हुसैन घायल है. सूत्रों की माने तो अभी आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हैं. जिनका इलाज कहीं अन्य जगहों पर होने की बात बताई जा रही है. लौरिया थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि जमीन विवाद के कारणों पर जांच की जा रही हैं. जिस बंदूक से गोली चली है उस बंदूक को पुलिस ने जब्त कर लिया है और मौके से दो खोखा भी बरामद किया है.

"दूसरे पक्ष के लोग फरार हैं. दोनों भाइयों के पिता इस झगड़े से परेशान होकर योगापट्टी में किसी संबंधी के यहां शरण लेकर रहते हैं. एक भाई जे वायुसेना का जवान है वो घर पर छुट्टियों में आया था. इन दोनों भाइयों में पहले भी झगड़ा होने की बात ग्रामीण बता रहे हैं."- कैलाश कुमार, थानाध्यक्ष, लौरिया

पढ़ें-बेतिया में जमीन विवाद में अधेड़ को मारी गोली, गंभीर हालत में GMCH में भर्ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.