बेतिया : बिहार के बेतिया में गोलीबारी का मामला सामने आया है. बताया गया कि बस स्टैंड में फायरिंग हुई है. फायरिंग की सूचना मिलते हीं मौके नगर थाना की पुलिस पहुंची. लेकिन जांच में पुलिस को फायरिंग का कोई भी साक्ष्य नहीं मिला. इसके बाद पुलिस इस बात की जांच में जुट गई है कि दुकानदार द्वारा जो फायरिंग की बात कही गई है, उसमें कहां तक सच्चाई है.
ये भी पढ़ें : बेतिया में जमीन विवाद में अंधाधुंध फायरिंग, 5 महिलाओं को लगी गोली
बस स्टैंड के पास गोलीबारी : गोलीबारी की घटना नगर थाना क्षेत्र के बेतिया बस स्टैंड की है. बताया गया कि बस स्टैंड के पास बेखौफ बदमाशों ने स्पेयर पार्ट की दुकान पर गोली चला दी. बस स्टैंड स्थित आदर्श इंटरप्राइजेज मोटर पार्ट्स की दुकान के मालिक आकाश कुमार किशन ने बताया कि मैं अपने स्टाफ के साथ दुकान के बाहर खड़ा था. तभी नकाबपोश एक बदमाश मेरे दुकान के पास आया था और मेरे ऊपर गोली चलाकर फरार हो गया.
"गोली चलने के बाद मुझे बहुत जोर से चोट लगी. मुझे पता नहीं की गोली था कि क्या थे. उसके बाद मैं भागा. फिर बदमाश एक मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गया."- आकाश कुमार किशन, पीड़ित दुकानदार
सीसीटीवी में नहीं दिखी फायरिंग की घटना : फायरिंग की सूचना मिलते ही मौके पर नगर थाना पुलिस पहुंची थी. नगर थाना पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला. सीसीटीवी वीडियो में पुलिस को कोई भी ऐसा वीडियो नजर नहीं आया, जिसमें फायरिंग की बात हो. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. वहां कोई भी खोखा बरामद नहीं हुआ. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है कि दुकानदार ने जो सूचना दी उसमें सच्चाई कहां तक है. बता दे की दुकानदार के पाटीदारों की दुकान भी बस स्टैंड में है और पाटीदारों के ऊपर वह आरोप लग रहा है.