बगहा: बिहार के बगहा के पटखौली चुरिहरवा गांव में घर से महिला का शव मिला है. घटना के बाद महिला के तीनों बच्चों में से एक दुधमुंहे बच्चे का रो-रोकर बुरा हाल है. बच्चे को रोता देखकर ग्रामीण भी दुखी हो रहे हैं. महिला का पति बाहर मजदूरी करता है और घर पर महिला अपने सास-ससुर और बच्चों के साथ रहती थी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले के जांच में जुट गई है.
पढ़ें-Saran News: छपरा में महिला ने दुधमुंहे बच्चे के साथ की आत्महत्या, रेलवे ट्रैक पर मिला दोनों का शव
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव: मामला बगहा पुलिस जिला अंतर्गत नदी थाना क्षेत्र के पटखौली चुरिहरवा गांव का बताया जा रहा है. जहां एक विवाहित महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है. घटना की सूचना के बाद पुलिस बल के साथ पहुंचे नदी थाना के एसआई डीएन सिंह ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. महिला चिउटाहां थाना क्षेत्र के ग्राम बलकहवां की रहने वाली है.
पांच साल पहले हुई थी शादी: घटना की सूचना मिलते हीं मृतका के चाचा समेत अन्य परिजन बेटी के ससुराल पहुंच गए. मृतका के चाचा बनारसी बीन ने बताया कि मृत महिला का नाम 26 वर्षीय लाइची देवी है. जिसकी शादी करीब पांच साल पहले पटखौली निवासी जवाहिर मुखिया के पुत्र मन्नी बीन से हुई थी. महिला के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. जिसमें एक की उम्र 5 माह है.
"लाइची देवी की शादी पांच साल पहले पटखौली निवासी जवाहिर मुखिया के पुत्र मन्नी बीन से की गई थी. उसके तीन बच्चें हैं जिसमें सबसे छोटा बच्चा पांच साल का है."- बनारसी बीन, महिला के चाचा
बाहर काम करता है पति: स्थानीय लोगों की माने तो मृत महिला का पति मन्नी बीन बाहर काम करता है. घर में सिर्फ मृतका के तीन बच्चे, उसके ससुर जवाहिर मुखिया और सास ही रहती है. सास-ससुर इलाज कराने के लिए पिछले चार दिनों से कहीं बाहर गए हुए हैं. इस बाबत नदी थानाध्यक्ष प्रभात समीर ने बताया कि बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है. परिजनों से आवेदन प्राप्त होने के बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का खुलासा हो पायेगा.
"एक महिला का फंदे से लटका शव उसके घर से बरामद हुआ है. शव को जब्त करके पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है.परिजनों से आवेदन प्राप्त होने के बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज होगी. फिलहाल पुलिस घटना की सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है." -प्रभात समीर, नदी थानाध्यक्ष