बेतिया: पश्चिम चंपारण के बेतिया में साइबर ठग ने एक महिला का एटीएम कार्ड बदल कर चार अलग-अलग एटीएम से कुल 40 हजार रुपए निकाल लिए. घटना बेतिया नगर थाना क्षेत्र बसवरिया की है. पीड़ित महिला साजिदा खातून ने नगर थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. नगर थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
"खुद से सावधान रहने की भी जरूरत है. अनजान व्यक्ति के हाथ में एटीएम कार्ड देना गलत बात है. कोई भी व्यक्ति अनजाने व्यक्ति के हाथ में एटीएम कार्ड ना दें, नहीं तो वह ठगी के शिकार हो सकते हैं. हमें जागरूक होने की जरूरत है."- राजीव कुमार, नगर थानाध्यक्ष
क्या है मामलाः पीड़ित महिला साजिदा खातून ने थाने में दिये आवेदन में बताया है कि वह पैसे निकालने के लिए एटीएम में गयी थी. उसने वहां मौजूद एक व्यक्ति से पैसे निकालने के लिए मदद करने को कही. उस व्यक्ति को कार्ड दे दी. थोड़ी देर बाद उसने बताया कि एटीएम में पैसे नहीं है और कार्ड वापस कर दिया. वह लौट रही थी तभी उसके खाते से पैसे निकलने लगे. एक-एक कर चार जगहों से 40 हजार रुपये निकाल लिये गये. उन्होंने बताया कि एटीएम के अंदर तीन से चार युवक पहले से मौजूद थे.
पुलिस कर रही जांचः पुलिस ने बताया कि महिला ने जिस युवक से मदद मांगी थी उसने ही उसका एटीएम कार्ड बदल लिया. इसके बाद अलग-अलग जगहों से पैसे की निकासी कर ली. पुलिस ने बताया कि महिला के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. एटीएम में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला जा रहा है. जल्दी ही उस शातिर की पहचान कर ली जाएगी. पुलिस ने आमलोगों से भी सावधान रहने की अपील की है.