बेतियाः बिहार के बेतिया के कुमारबाग स्टील प्लांट के पीछे पोखर से लापता छात्र आशीष कुमार का शव मिला है. वो कुमारबाग हाईस्कूल में नौवीं क्लास में पढ़ता था और बुधवार की दोपहर से ही लापता था. उसके परिजनों से फोन पर 20 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई थी और फिरौती नहीं देने पर हत्या की धमकी भी दी गई थी. इस पूरे मामले पर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
ये भी पढे़ंः बेतिया के प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड का खुलासा, सफेदपोश सहित 6 लोग गिरफ्तार
बेतिया में स्वर्ण व्यवसाई के अगवा बेटे की हत्या : पूरी घटना कुमारबाग ओपी थाना क्षेत्र की है, जहां स्कूल जाने के वक्त स्वर्ण व्यवसाई के पुत्र का अपहरण कर लिया गया था. अपहृत छात्र की पहचान कुमारबाग ओपी क्षेत्र के रानीपुर रमपुरवा निवासी स्वर्ण व्यवसायी नगनारायण साह के 14 वर्षीय बेटे आशीष कुमार के रूप में हुई थी. जो 9वीं क्लास का छात्र था. छात्र के परिजनों ने बताया कि अपहरण के बाद बदमाशों ने फोन कर 20 लाख की फिरौती मांगी है. फिरौती की रकम नहीं देने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी थी.
स्वर्ण व्यवसायी के बेटे को बदमाशों ने किया था अपहरण : इस अपहरण के बाद से ही पूरे पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ था. सूचना के बाद बेतिया एसपी अमरकेश डी के नेतृत्व में लगातार जांच चल रही थी, इस बीच छात्र का शव मिलने के बाद लोगों में आक्रोश है. कुमारबाग के नागनारायण सोनी के पुत्र आशीष के अगवा होने की खबर पुलिस को भी दी गई थी. अपहरण के बाद हत्या की इस वारदात के बाद परिवार के लोग सदमे में हैं.
बरामदगी के लिए चल रही थी छापेमारी : बेतिया पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा था कि आशीष स्कूल की चहारदीवारी के ऊपर से बाहर गया है. पूरे मामले की जांच चल रही है, इस बीच हत्या की खबर ने पुलिस की जांच पर भी सवाल उठ रहे हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है, साथ ही अपहरणकर्ताओं की खोज जारी है.
"बुधवार को छात्र का अपहरण हुआ था, कल उसका शव पोखर से मिला है. अपहर्णकर्ताओं ने 20 लाख की मांग की थी. पुलिस की जांच चल रही थी लेकिन इसी बीच छात्र का शव बरामद हो गया. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है. अपहरणकर्ताओं की खोज की जा रही है. हर हाल में बदमाश पकड़े जाएंगे"- अमरकेश डी, एसपी बेतिया