बेतिया: सहोद्रा थाना क्षेत्र में भाकपा माले ने प्रतिरोध दिवस मनाया. इस दौरान उन्होंने डॉ. कफील खान की रिहाई की मांग की. साथ ही उनके ऊपर लगाए गए रासुका को खत्म करने की भी मांग की.
भाकपा माले की मांग
भाकपा माले के कार्यकर्ताओं की मांगों में लोकतंत्र पर हमला बंद करने, आंदोलनकारियों को रिहा करने और फर्जी मुकदमा वापस लेने सहित कई अन्य मांगे शामिल हैं. कार्यकर्ताओं ने कहा कि चमकी बुखार से मुजफ्फरपुर में हाहाकार मचा था, उस समय डॉक्टर कफील खान ने वहां कैंप लगाकर कई बच्चों का इलाज किया था. यही नहीं पिछले साल बाढ़ और पटना में जलजमाव के समय भी कई जगहों पर उन्होंने लोगों का इलाज किया था. इस कारण उन्हें रिहा कर देना चाहिए.
भाजपा सरकार पर हमला
वहीं, भाकपा नेता राजकुमार महतो ने कहा कि भाजपा सरकार ने ऐसे डॉक्टरों को जेलों में बंद रखा है जिन्होंने हर संभव समाज हित में कार्य किए हैं. ऐसी सरकारें फासीवादी ताकतें हैं जो सही बोलने वाले को ही जेल में डाल देते हैं. ऐसी ताकत को हमें खत्म करना है.