ETV Bharat / state

बेतिया: SDM की जांच में मिली थी अनियमितता, BDO की निगरानी में की गई खाद्यान के बोरियों की गिनती - Black marketing in public distribution system

जिले के ठकराहा प्रखंड के मोतीपुर पंचायत के कोटेदार हैदरअली के दोनों सील अनाज गोदाम में रखे बोरियों की गिनती की गई. बीते 15 दिसंबर को एसडीएम के औचक निरीक्षण के दौरान अनियमितता मिलने पर एसडीएम ने खाद्यान के बोरियों के जांच के आदेश दिए थे.

वैशाली
खाद्यान के बोरियों की गिनती
author img

By

Published : Dec 20, 2020, 7:38 AM IST

बेतिया(वाल्मीकिनगर): स्थानीय बीडीओ के निर्देश पर बीते गुरुवार को ठकराहा प्रखंड स्थित मोतीपुर पंचायत के कोटेदार हैदर अली के दोनों सील अनाज गोदाम खोलकर खाद्यान की बोरियों की गिनती की गई. गोदाम में सीओ चंद्रशेखर तिवारी ने बोरियों की गिनती का भौतिक सत्यापन किया.

15 दिसम्बर को जांच में मिली अनियमितता पर गोदाम हुआ था सील
गौरतलब है कि बीते 15 दिसंबर को बगहा के एसडीएम शेखर आनंद ने प्रखण्ड के पांच जविप्र की दुकानों की औचक निरीक्षण किया गया था. वहीं, जांच के क्रम में मोतीपुर पंचायत के कोटेदार हैदर अली के जविप्र की दुकान का जांच किया गया. एसडीएम के निरीक्षण के दौरान कोटेदार हैदर अली के भंडार कक्षों में रखे खाधान्न की गणना नहीं हो सकी. कोटेदार ने मजदूर नहीं मिलने की बात कही थी.

जिसके बाद एसडीएम द्वारा बारमदे में रखे खाधान्न की गणना कराके कोटेदार हैदर अली के आवासीय परिसर में अवस्थित दोनों भंडार कक्षों को सील करा दिया गया था. वहीं, एसडीएम के आदेश के अलोक में ठकराहां के बीडीओ एवं सीओ की संयुक्त टीम ने पुलिस बल के साथ चर्चित कोटेदार हैदर अली के आवासीय परिसर अवस्थित दोनों खाधान्न गोदामों का सील खोलवाया. साथ ही उन कमरो में रखे गए खाधान्न की गिनती कराई गई.

एसडीएम के निर्देश पर हुई कार्रवाई
बीडीओ सन्नी सौरभ और सीओ चन्द्रशेखर तिवारी ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी के आदेशानुसार कोटेदार हैदर अली के सील किए गए आनाज गोदाम का सील खोला गया. उसमें रखे खाधान्न की गणना सार्वजनिक रुप से कोटेदार हैदर अली के मौजूदगी में की गई. वहीं, पदाधिकारीयो ने बताया कि दोनों भंडार कक्षों को मिलाकर 309 बोरी चावल और 211 बोरी गेहूं पाया गया. गणना के पश्चात गोदामों में उपलब्ध खाधान्न को कलमबद्ध करने के बाद कोटेदार हैदर अली से भी हस्ताक्षर कराया गया. बीडीओ ने बताया कि खाधान्न की गिनती सह गणना का प्रतिवेदन अनुमंडल पदाधिकारी को भेजा जा रहा है.

बेतिया(वाल्मीकिनगर): स्थानीय बीडीओ के निर्देश पर बीते गुरुवार को ठकराहा प्रखंड स्थित मोतीपुर पंचायत के कोटेदार हैदर अली के दोनों सील अनाज गोदाम खोलकर खाद्यान की बोरियों की गिनती की गई. गोदाम में सीओ चंद्रशेखर तिवारी ने बोरियों की गिनती का भौतिक सत्यापन किया.

15 दिसम्बर को जांच में मिली अनियमितता पर गोदाम हुआ था सील
गौरतलब है कि बीते 15 दिसंबर को बगहा के एसडीएम शेखर आनंद ने प्रखण्ड के पांच जविप्र की दुकानों की औचक निरीक्षण किया गया था. वहीं, जांच के क्रम में मोतीपुर पंचायत के कोटेदार हैदर अली के जविप्र की दुकान का जांच किया गया. एसडीएम के निरीक्षण के दौरान कोटेदार हैदर अली के भंडार कक्षों में रखे खाधान्न की गणना नहीं हो सकी. कोटेदार ने मजदूर नहीं मिलने की बात कही थी.

जिसके बाद एसडीएम द्वारा बारमदे में रखे खाधान्न की गणना कराके कोटेदार हैदर अली के आवासीय परिसर में अवस्थित दोनों भंडार कक्षों को सील करा दिया गया था. वहीं, एसडीएम के आदेश के अलोक में ठकराहां के बीडीओ एवं सीओ की संयुक्त टीम ने पुलिस बल के साथ चर्चित कोटेदार हैदर अली के आवासीय परिसर अवस्थित दोनों खाधान्न गोदामों का सील खोलवाया. साथ ही उन कमरो में रखे गए खाधान्न की गिनती कराई गई.

एसडीएम के निर्देश पर हुई कार्रवाई
बीडीओ सन्नी सौरभ और सीओ चन्द्रशेखर तिवारी ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी के आदेशानुसार कोटेदार हैदर अली के सील किए गए आनाज गोदाम का सील खोला गया. उसमें रखे खाधान्न की गणना सार्वजनिक रुप से कोटेदार हैदर अली के मौजूदगी में की गई. वहीं, पदाधिकारीयो ने बताया कि दोनों भंडार कक्षों को मिलाकर 309 बोरी चावल और 211 बोरी गेहूं पाया गया. गणना के पश्चात गोदामों में उपलब्ध खाधान्न को कलमबद्ध करने के बाद कोटेदार हैदर अली से भी हस्ताक्षर कराया गया. बीडीओ ने बताया कि खाधान्न की गिनती सह गणना का प्रतिवेदन अनुमंडल पदाधिकारी को भेजा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.