बेतिया: गौनाहा प्रखंड क्षेत्र के जमुनिया में एक महिला कि मौत हो गई. इसके बाद कोरोना से मौत होने की अफवाह फैला दी गई. इस खबर से आसपास के लोगों ने जब दूरी बना लिया तो स्थानीय मुखिया सुनील कुमार गढवाल के पहल पर प्रखंड प्रशासन ने उसके परिजनों को चार पीपीई कीट उपलब्ध कराया गया. पीपीई किट पहन कर पति, पिता और दो भाई महिला को लेकर शमशान घाट पहुंचे और उसका अंतिम संस्कार किया.
मृतक कि पहचान सहोदरा थाना क्षेत्र के जमुनिया निवासी नरायण साह कि बेटी मनोरमा देवी के रूप में हुई है. घटना को लेकर बताया जा रहा हैं कि महिला को तीन-चार दिनों से सांस लेने में परेशानी हो रही थी. गुरूवार को उसका इलाज कराने के लिए परिजन अस्पताल ले जा रहे थे. तभी रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया. महिला कि मौत की खबर आग की तरह क्षेत्र में फैल गई.
ये भी पढे़ं: सावधान: हवा में 10 मीटर आगे तक फैल सकता है कोरोना वायरस, एक्सपर्ट से जानिए कैसे बचें
घटना की सुचना पर मुखिया सुनील कुमार गढवाल ने प्रखंड प्रशासन को सुचना देकर चार कोरोना किट मंगवाया. तब जाकर उक्त महिला का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल से किया जा सका. रेफरल हॉस्पिटल गौनाहा के चिकित्सा पदाधिकारी डाॅक्टर शशि कुमार ने बताया कि उक्त महिला का कोरोना जांच नहीं किया गया था. हालांकि, स्थानीय मुखिया की पहल पर परिजनों को चार कोरोना किट उपलब्ध कराया गया था. जिसे पहनकर परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार किया.