बगहाः इंडो नेपाल सीमा स्थित जल संसाधन विभाग के गंडक प्रोजेक्ट स्थित ई टाइप कॉलोनी में एक घर के दरवाजे पर दुर्लभ जंगली सांप मिला. विशेषज्ञ की मानें तो यह सांप अपना रंग बदलने में माहिर होता है. सांप दरवाजे पर लटका हुआ था जिसको देख कर घरवालों के होश उड़ गए. घर में अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी, लेकिन जब तक एक्सपर्ट पहुंचते सांप कहीं छिप गया.
इसे भी पढ़ेंः VTR Viral Video : वीटीआर में बाघ ने मवेशी को मार डाला, वीडियो हुआ वायरल
दरवाजे पर लटका थाः वाल्मीकी टाइगर रिजर्व अंतर्गत ई टाइप निवासी शिक्षक हरिनारायण प्रसाद के घर में यह जंगली सांप निकला था. शिक्षक के पुत्र बृजेश कुमार ने बताया कि सुबह 9 बजे आंगन की तरफ का बंद दरवाजा खोलने गये थे. छिटकनी की तरफ हाथ बढ़ाते ही दरवाजे की चौखट से लटका काफी बड़े सांप पर नजर पड़ी. उसने बताया कि सांप देखने के बाद होश उड़ गए. वह वहां से भागते हुए बाहर निकल आया. इतने में कॉलोनी में रहने वालों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने वन विभाग के रेंजर को फोन कर इसकी सूचना दी. एक्सपर्ट के पहुंचने से पहले सांप भाग गया.
रंग बदलने वाला सांपः विशेषज्ञ की मानें तो इस सांप का नाम Copper Headed Trinket (कॉपर हेडेड ट्रिंकेट) है. इस प्रजाति का सांप पहली बार वाल्मिकी टाइगर रिजर्व के रिहायशी इलाके में दिखा है. सीएफ नेशामणि ने जानकारी दी कि यह दुर्लभ प्रजाति का सांप है. जहरीला नहीं होता है. उन्होंने बताया कि सांप के पूरे शरीर पर काले रंग की पट्टी होती है और शरीर का रंग लाल-भूरा होता है. सांप का मुंह काफी हद तक कॉपर कलर का होता है. उन्होंने कहा कि यह आमतौर पर कृन्तकों, पक्षियों, छोटे स्तनधारी, पक्षी, छिपकली और मेंढक को अपना शिकार बनाता है.
"यह उत्तरपूर्वी भारत के कई इलाकों, हिमालय तलहटी और उत्तराखंड के अलावा बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश में भी पाया जाता है. खतरा महसूस होता है तो यह अपने अगले हिस्से को फूला लेता है. मुंह को धरातल से ऊपर उठाकर फूंफकार मारता है. यह सांप कभी भी अपना रंग बदल लेता है"- सुब्रत बहेरा, वाइल्ड लाइफ विशेषज्ञ
सांप अपना गुस्सा दिखाता: वहीं वाइल्ड लाइफ के सुब्रत बहेरा ने बताया कि सांप के पास आने पर या जब इसे खतरा महसूस होता है तो यह अपने अगले हिस्से को फूला लेता है. मुंह को धरातल से ऊपर उठाकर फूंफकार मारता है. इस तरह सांप अपना गुस्सा दिखाता है. यह सांप कभी भी अपना रंग बदल लेता है. यह उत्तरपूर्वी भारत के कई इलाकों, हिमालय तलहटी और उत्तराखंड के अलावा बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश में भी पाया जाता है. इसकी लंबाई जन्म के समय 25-30 सेमी और औसत लंबाई 150 सेमी तथा अधिकतम लंबाई 230 सेमी होती है.