ETV Bharat / state

CM नीतीश ने किया ईको पार्क का उद्घाटन, वाल्मीकिनगर को सबसे बड़ा पर्यटन नगरी बनाने का सपना - उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी

वाल्मीकिनगर पर्यटन स्थल स्थित ईको पार्क और पाथ वे प्रोटेक्शन वर्क का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया. नीतीश कुमार ने वाल्मीकिनगर को देश के सबसे बड़े पर्यटन नगरी के रुप में विकसीत करने की इच्छा जाहिर की.

ईको पार्क का उद्घाटन
author img

By

Published : Nov 8, 2019, 11:15 PM IST

बेतियाः पर्यटन नगरी वाल्मीकिनगर में शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नव निर्मित इको पार्क और पाथ वे का उद्घाटन किया. 8 करोड़ की लागत से बने ईको पार्क के उद्घाटन के बाद सीएम ने मीडियाकर्मियों से बातचीत की. इस दौरान वाल्मीकिनगर को लेकर भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया.

सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि वे हर साल यहां आते हैं. उन्होंने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि वाल्मीकिनगर जैसा खूबसूरत स्थल लोगों का मन मोह लेता है. प्रकृति का सुंदर नजारा और पर्यावरण के लिहाज से बिहार में इससे बेहतर स्थल शायद कोई नहीं है. वहीं, सीएम ने जल संसाधन विभाग को धन्यवाद देते हुए कहा कि ईको पार्क का निर्माण इसी विभाग ने कराया है. इसे निर्माण के बाद वन विभाग को सुपूर्द कर दिया जाएगा. इसकी देखरेख पर्यटन विभाग के हाथों में रहेगा.

bettiah
ईको पार्क का उद्घाटन करते सीएम नीतीश

वाल्मीकिनगर में होगी कैबिनेट की बैठक
सहयोगी मंत्री के साथ पार्क उद्घाटन में पहुंचे नीतीश ने कहा कि उनका सपना इस स्थल को भारत के सबसे बड़े पर्यटन नगरी के रुप में विकसित करना है. सीएम ने इस दौरान ऐलान करते हुए कहा कि यहां कन्वेंशनल सेंटर सहित कई अन्य विकास के कार्य करने की योजना है.

वाल्मीकिनगर पर बातचीत करते सीएम नीतीश

इसे धरातल पर उतारने के लिए वाल्मीकिनगर में शीघ्र ही कैबिनेट की बैठक भी होगी. वहीं, इको पार्क उदघाटन के मौके पर उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और जलसंसाधन मंत्री संजय झा भी मौजूद रहे.

बेतियाः पर्यटन नगरी वाल्मीकिनगर में शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नव निर्मित इको पार्क और पाथ वे का उद्घाटन किया. 8 करोड़ की लागत से बने ईको पार्क के उद्घाटन के बाद सीएम ने मीडियाकर्मियों से बातचीत की. इस दौरान वाल्मीकिनगर को लेकर भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया.

सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि वे हर साल यहां आते हैं. उन्होंने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि वाल्मीकिनगर जैसा खूबसूरत स्थल लोगों का मन मोह लेता है. प्रकृति का सुंदर नजारा और पर्यावरण के लिहाज से बिहार में इससे बेहतर स्थल शायद कोई नहीं है. वहीं, सीएम ने जल संसाधन विभाग को धन्यवाद देते हुए कहा कि ईको पार्क का निर्माण इसी विभाग ने कराया है. इसे निर्माण के बाद वन विभाग को सुपूर्द कर दिया जाएगा. इसकी देखरेख पर्यटन विभाग के हाथों में रहेगा.

bettiah
ईको पार्क का उद्घाटन करते सीएम नीतीश

वाल्मीकिनगर में होगी कैबिनेट की बैठक
सहयोगी मंत्री के साथ पार्क उद्घाटन में पहुंचे नीतीश ने कहा कि उनका सपना इस स्थल को भारत के सबसे बड़े पर्यटन नगरी के रुप में विकसित करना है. सीएम ने इस दौरान ऐलान करते हुए कहा कि यहां कन्वेंशनल सेंटर सहित कई अन्य विकास के कार्य करने की योजना है.

वाल्मीकिनगर पर बातचीत करते सीएम नीतीश

इसे धरातल पर उतारने के लिए वाल्मीकिनगर में शीघ्र ही कैबिनेट की बैठक भी होगी. वहीं, इको पार्क उदघाटन के मौके पर उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और जलसंसाधन मंत्री संजय झा भी मौजूद रहे.

Intro:वाल्मीकिनगर पर्यटन स्थल स्थित इको पार्क व पाथ वे Iप्रोटेक्शन वर्क का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज उद्घाटन किया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित जलसंसाधन विभाग के मंत्री संजय झा भी मौजूद रहे।


Body:पर्यटन नगरी वाल्मीकिनगर में शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नव निर्मित इको पार्क व पाथ वे का उद्घटान किया। 8 करोड़ की लागत से बने इको पार्क के उद्घटान के बाद मुख्यमंत्री मिडायकर्मियों से मुखातिब होते हुए कहा कि वे प्रत्येक वर्ष यहां आते हैं। इसके जैसा खूबसूरत प्रकृति का नजारा और पर्यावरण के लिहाज से बेहतर स्थल बिहार में शायद कोई नही। उन्होंने जलसंसाधन विभाग को धन्यवाद देते हुए कहा कि इको पार्क का निर्माण इसी विभाग ने कराया है अब इसको वन विभाग के सुपुर्द कर दिया जाएगा जिसकी देखरेख पर्यटन विभाग के जिम्मे होगी। उन्होंने यह भी कहा कि उनका सपना है कि इस स्थल को भारत के सबसे बड़े पर्यटन नगरी के तौर पर विकसित करें जिसके लिए यहां कन्वेंशनल सेंटर सहित कई अन्य विकास के कार्य करने की योजना है। इसके लिए वाल्मीकिनगर में शीघ्र ही कैबिनेट की बैठक भी होगी।


Conclusion:इको पार्क उदघाटन के मौके पर उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और जलसंसाधन मंत्री संजय झा भी मौजूद रहे। सीएम ने कहा कि वे शाम को जंगल सफारी से यहां प्रकृति के वादियों के सैर का लुत्फ उठाएंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.