बेतिया(वाल्मीकिनगर): धनहा थाना क्षेत्र के एक गांव में बहन के साथ छेड़छाड़ का विरोध करना भाई के लिए मंहगा पड़ गया. आरोपियों ने पीड़िता के भाई के साथ उसके पिता की भी बेरहमी से पिटाई कर दी. इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज दहवा पीएचसी में चल रहा है.
थाने गए तो गवानी पड़ेगी जान
पीड़िता के पिता ने भाई ने बताया कि गांव के ही अच्छेलाल चौधरी उसकी नाबालिक बहन से छेड़छाड़ कर रहा था. इसका उसने विरोध किया तो दोनो तरफ से कहा सुनी शुरू हो गई. इसी बीच आरोपी के आधा दर्जन परिजन लाठी डंडे के साथ मौके पर पहुंच उसके साथ मारपीट करने लगे.
इसकी सूचना पर उसके पिता और भाई पहुंचे तो उन लोगों की भी आरोपी पक्ष के लोगों पिटाई कर दी. जिस कारण वे गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं आरोपियों ने चेतावनी दी कि अगर पुलिस के पास गया तो ठीक नहीं होगी. पीड़ित पक्ष ने बताया कि उन लोगों ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.
आरोपियों पर होगी सख्त कार्रवाई
धनहा थानाध्यक्ष शम्भूनाथ गुप्ता ने बताया कि पीड़ित पक्ष के तरफ से आवेदन प्राप्त हुआ है. प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.