बेतियाः पश्चिमी चंपारण जिले के लौरिया प्रखंड के दानियाल परसौना पंचायत के सुअरछाप गांव की रहने वाली मंगला ने पूरे जिले का नाम रोशन किया है. एक छोटे से किसान विधाकांत पांडे की बिटिया मंगला अब एसडीएम बन गई. 67 वीं बीपीएससी परीक्षा में 16 वीं रैंक लाकर उसने आज पूरे गांव का नाम रोशन किया है. उसकी इस सफलता से पूरे गांव में जश्न का माहौल है.
इसे भी पढ़ेंः BPSC 67th Result 2023: दो बच्चों की मां नगमा तब्बसुम बनेंगी SDO, पति हैं JE
सेल्फ स्टडी से मिली कामयाबीः बेटी के एसडीएम में चयन होने पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. मंगला की प्रारंभिक पढ़ाई प्राथमिक विद्यालय सुअरछाप में हुई है. हाई स्कूल मतीसरा कुंवर बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरकटियागंज से मैट्रिक पास की. इंटरमीडिएट साइंस मैथ की परीक्षा टीपी वर्मा नरकटियागंज से पास की. बीटेक एसआईईटी प्रयागराज से स्नातक पास की. उसके बाद बीपीएससी की तैयारी के लिए सेलफ स्टडी की और तीसरे प्रयास में सफलता हासिल की.
बेटा-बेटी में फर्क नहीं किया: मंगला के पिता विधाकांत पांडे गांव के छोटे किसान है और माता पुनम पांडे गृहिणी है. पुत्री मंगला अपने पांच भाई बहनों में दूसरे नंबर पर है. मंगला के पिता विधाकांत पांडे ने बताया की उन्हें चार बिटिया है और एक बेटा पर उन्होंने कभी भी बेटा बेटी में फर्क नहीं समझा. वहीं मंगला ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता सहित अपने शिक्षकगुरु भाई तेज नारायण पांडेय को दी है.
बीपीएससी 67वीं का फाइनल रिजल्टः बता दें कि शनिवार 28 अक्टूबर को बीपीएससी 67वीं का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया. 802 पदों के लिए वैकेंसी आई थी, जिनमें 799 अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं. 2104 उम्मीदवार साक्षात्कार के लिए हुए चयनित हुए थे. उनमें 2090 ही सम्मिलित हो पाए थे. अमन आनंद बीपीएससी टॉपर बने हैं. निकिता कुमारी दूसरे और अंकिता चौधरी तीसरे स्थान पर रही हैं.
इसे भी पढ़ेंः BPSC Topper Aman Anand: दिल्ली से B.Tech की पढ़ाई, 66वीं बीपीएससी में RDO के लिए चयन.. इस बार बने टॉपर
इसे भी पढ़ेंः BPSC 67th Result 2023: बिहार प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में बेटियों का कमाल, टॉप 5 में 4 लड़कियों ने बनाई जगह
इसे भी पढ़ेंः BPSC 67th Result: जमुई के 4 युवा बने BPSC के अधिकारी, सुमन सौरभ कार्यपालक पदाधिकारी तो नीतू कुमारी बनीं ADM
इसे भी पढ़ेंः BPSC 67th Result: विधायक नरेंद्र नारायण यादव की बेटी बनीं श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, BPSC में 580वां रैंक, बधाइयों का लगा तांता