ETV Bharat / state

संजय जायसवाल का बड़ा आरोप, PFI के खिलाफ चली मुहिम को रेकने के लिए नीतीश ने तोड़ा NDA

पिछले कुछ दिनों से Bihar Politics काफी दिलचस्प हो गई है. नीतीश कुमार दूसरी बार भाजपा को चकमा देकर महागठबंधन सरकार का हिस्सा बन गए हैं. इसे लेकर बिहार बीजेपी के नेता लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान बीजेपी नेता संजय जायसवाल ने नीतीश कुमार पर एक और बड़ा आरोप लगाया है.

संजय जयसवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
संजय जयसवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
author img

By

Published : Aug 12, 2022, 3:04 PM IST

बेतियाः बिहार के सीएम नीतीश कुमार जहां 2024 में विपक्षी एकता को लेकर सभी को एकजुट करने की कोशिश में हैं. वहीं सत्ता गंवा चुकी बीजेपी के नेताओं का कहना है कि 2024 में बीजेपी तीन तिहाई बहुमत से सरकार बनेएगी. बिहार में सत्ता परिवर्तन से चोट खाई बीजेपी लगातार सीएम नीतीश पर आरोपों की बौछार कर रही है. बेतिया में जनादेश से विश्वासघात के विरोध में धरना पर बैठे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) ने कहा कि बिहार में पीएफआई के खिलाफ चल रही मुहिम को रोकने के लिए गठबंधन तोड़ा गया. क्योंकि जिन लोगों पर कार्रवाई हो रही थी, वो कहीं ना कहीं नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के वोटर हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार में 16 अगस्त को हो सकता है नीतीश कैबिनेट का विस्तार

"बिहार में पीएफआई पूरी तरह से सक्रिय है. प्रधानमंत्री का सपना देखने वाले को बिहार की जनता माफ नहीं करेगी. प्रधानमंत्री बनने के लिए जदयू ने पाला बदला है. बिहार में पीएफआई का नेक्स्स चल रहा है. जब हम इसकी बात करते हैं तो हम पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगता है. बिहार में जंगलराज की शुरुआत हो चुकी है"- संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

बिहार की जनता के साथ विश्वासघातः बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की जनता के साथ विश्वासघात किया है. जनादेश के साथ विश्वासघात किया है. बिहार की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी. आने वाले चुनाव में उन्हें एक भी सीट नहीं मिलेगी. बिहार में भाजपा तीन तिहाई बहुमत से अपनी सरकार बनाएगी. 2024 में बीजेपी अकेले चुनाव लड़ेगी और पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. जब बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सवाल पूछा गया कि भाजपा के ऊपर आरोप है कि उसने जदयू पार्टी में सेंधमारी की है. उनके विधायकों को तोड़ने की कोशिश की है. इस पर उन्होंने कहा कि यह आरोप बीजेपी पर बेबुनियाद है.

नीतीश सरकार के खिलाफ हुई नारेबाजीः बता दें कि बिहार में एनडीए गठबंधन टूटने के बाद जनादेश से विश्वासघात के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने बेतिया समाहरणालय के बाहर धरना प्रदर्शन (BJP protest in bettiah) किया. धरने पर बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल, पूर्व डिप्टी सीएम रेनू देवी, जिला अध्यक्ष दीपेंद्र सर्राफ समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. उनके ऊपर बिहार की जनता के साथ धोखा, जनादेश के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया गया.


बेतियाः बिहार के सीएम नीतीश कुमार जहां 2024 में विपक्षी एकता को लेकर सभी को एकजुट करने की कोशिश में हैं. वहीं सत्ता गंवा चुकी बीजेपी के नेताओं का कहना है कि 2024 में बीजेपी तीन तिहाई बहुमत से सरकार बनेएगी. बिहार में सत्ता परिवर्तन से चोट खाई बीजेपी लगातार सीएम नीतीश पर आरोपों की बौछार कर रही है. बेतिया में जनादेश से विश्वासघात के विरोध में धरना पर बैठे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) ने कहा कि बिहार में पीएफआई के खिलाफ चल रही मुहिम को रोकने के लिए गठबंधन तोड़ा गया. क्योंकि जिन लोगों पर कार्रवाई हो रही थी, वो कहीं ना कहीं नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के वोटर हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार में 16 अगस्त को हो सकता है नीतीश कैबिनेट का विस्तार

"बिहार में पीएफआई पूरी तरह से सक्रिय है. प्रधानमंत्री का सपना देखने वाले को बिहार की जनता माफ नहीं करेगी. प्रधानमंत्री बनने के लिए जदयू ने पाला बदला है. बिहार में पीएफआई का नेक्स्स चल रहा है. जब हम इसकी बात करते हैं तो हम पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगता है. बिहार में जंगलराज की शुरुआत हो चुकी है"- संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

बिहार की जनता के साथ विश्वासघातः बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की जनता के साथ विश्वासघात किया है. जनादेश के साथ विश्वासघात किया है. बिहार की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी. आने वाले चुनाव में उन्हें एक भी सीट नहीं मिलेगी. बिहार में भाजपा तीन तिहाई बहुमत से अपनी सरकार बनाएगी. 2024 में बीजेपी अकेले चुनाव लड़ेगी और पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. जब बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सवाल पूछा गया कि भाजपा के ऊपर आरोप है कि उसने जदयू पार्टी में सेंधमारी की है. उनके विधायकों को तोड़ने की कोशिश की है. इस पर उन्होंने कहा कि यह आरोप बीजेपी पर बेबुनियाद है.

नीतीश सरकार के खिलाफ हुई नारेबाजीः बता दें कि बिहार में एनडीए गठबंधन टूटने के बाद जनादेश से विश्वासघात के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने बेतिया समाहरणालय के बाहर धरना प्रदर्शन (BJP protest in bettiah) किया. धरने पर बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल, पूर्व डिप्टी सीएम रेनू देवी, जिला अध्यक्ष दीपेंद्र सर्राफ समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. उनके ऊपर बिहार की जनता के साथ धोखा, जनादेश के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया गया.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.