मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है.अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर लगभग प्रतिदिन पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. ताजा मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र का है. जहां बाइक सवार अपराधियों ने दो लोगों को गोली मार दी. दोनों जख्मी एक ही बाइक से रजिस्ट्री ऑफिस से निकले थे. उसी दौरान रास्ते में बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी.
ये भी पढ़ें: Bettiah News: जमीन विवाद सुलझाने गयी पुलिस से झड़प, दारोगा ने तानी पिस्टल तब भागे लोग, VIDEO वायरल
"घटना की तहकीकात की जा रही है. सत्यनारायण भगत के बेटे से पूछताछ की जा रही है, लेकिन कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है. जख्मी सत्यनारायण की स्थिति थोड़ी सुधरने के बाद उनसे घटना का कारण पता चल सकेगा." -रोहित कुमार, कल्याणपुर थानाध्यक्ष
एक जख्मी मोतिहारी रेफर: घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाइक चला रहे सत्यानारायण भगत के सीने में गोली दाहिने तरफ लगी है. जबकि पीछे बैठे शंभूनाथ प्रसाद के बाएं हाथ के अंगूठे में लगी है. जख्मियों को इलाज के लिए कल्याणपुर सीएचसी में भर्ती कराया. जहां सत्यनारायण भगत की गंभीर हालत को देख उन्हें मोतिहारी रेफर कर दिया. जहां एक निजी नर्सिंग होम में उनका इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.
रजिस्ट्री ऑफिस से निकलते ही मारी गोली: बताया जाता है कि सत्यनारायण भगत केसरिया रजिस्ट्री ऑफिस में काम करते है. शाम के समय काम खत्म करके सत्यनारायण भगत बाइक से घर लौट रहे थे. उनके बाइक पर केसरिया थाना क्षेत्र के लाला छपरा के रहने वाले शंभूनाथ प्रसाद बैठे थे. कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मठिया के पास पहुंचते ही पीछे से एक बाइक पर सावर तीन अपराधियों ने आगे से उनलोगों को घेर कर रोक दिया फिर सत्य नारायण भगत की पहचान कर गोली मार दी. गोली उनके सीने में लगी. जबकि पीछे बैठे शंभूनाथ प्रसाद के बाएं हाथ के अंगूठा में गोली लगी है.