बेतियाः पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया के डीटीओ ऑफिस में गुरुवार को वाहन मालिकों ने जमकर हंगामा किया. बेतिया के डीटीओ विपिन कुमार यादव पर गंभीर आरोप लगा रहे थे. हंगामा कर रहे वाहन मालिकों का आरोप था कि बेतिया डीटीओ अपने ड्राइवर के जरिए वाहन चालकों से उगाही करते हैं. वाहन मालिकों ने डीटीओ पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए.
इसे भी पढ़ेंः Watch Video: आधा घंटा की बारिश ने बेतिया नगर निगम की खोली पोल, सफाई के नाम पर करोड़ों खर्च डूबा
"वाहन मालिकों का आरोप बेबुनियाद हैं. जिले में बिना नंबर का ट्रैक्टर चला रहा है. जिसके बाद बिना नंबर चलने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. कार्रवाई की डर से वाहन मालिक अनर्गल आरोप लगा रहें हैं. यह कार्रवाई आगे भी चलती रहेगी. टैक्स देना होगा."- विपिन कुमार यादव, डीटीओ
मनमाना चालान काटा जा रहा: बेतिया समाहरणालय परिसर में आज उस वक्त हंगामा मच गया जब समाहरणालय परिसर स्थित डीटीओ कर्यालय गेट पर स्थानीय वाहन मालिक और चालकों ने जमकर हंगामा किया. वाहन मालिकों का कहना था कि बड़े बड़े वाहनों को चालान नहीं किया जा रहा है. जो ओवर लोडेड वाहन होते हैं उसको छोड़ दिया जा रहा है, और ट्रैक्टर से मनमाना चालान काटा जा रहा है.
ड्राइवर वसूली करता हैः वाहन मालिकों का कहना था कि डीटीओ से जब मिलने आते हैं तो वो अपने ड्राइवर के पास भेज देते हैं. जब ड्राइवर से मिलते है तो वह पैसे की मांग करता है. कहता है कि इतनी राशि देनी ही होगी तभी गाड़ी छोड़ी जाएगी. वाहन मालिकों के अनुसार इस काम के लिए डीटीओ ने ही उसे निर्देश दे रखा है. वाहन मालिकों का कहना था कि इसी से परेशान होकर वे लोग डीटीओ के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.