ETV Bharat / state

बेतिया में DM ने की अधिकारियों के साथ मीटिंग, कोरोना गाइडलाइन पालन कराने के निर्देश - Corona cases in Bettiah

बेतिया समाहरणालय सभागार में कोविड को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में डीएम ने सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए.

बेतिया
बेतिया
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 10:35 PM IST

बेतिया: बेतिया समाहरणालय सभागार में कोविड-19 को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में डीएम कुंदन कुमार ने कंटेनमेन्ट जोन में निर्धारित प्रोटोकॉल का सख्ती के साथ अनुपालन कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कंटेनमेन्ट जोन में किसी भी प्रकार का संक्रमण नहीं फैले इस पर विशेष ध्यान देने को कहा. वहीं, निर्धारित प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

नाइट कर्फ्यू का पालन करना बेहद महत्वपूर्ण
डीएम ने कहा कि नाइट कर्फ्यू का कड़ाई के साथ अनुपालन अति आवश्यक है. सभी संबंधित पदाधिकारी, पुलिस अधिकारी इसका अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित कराएं, साथ ही नियमित रूप से मास्क और फिजिकल डिस्टेंसिंग की अनिवार्यता सुनिश्चित कराने पर जोर दिया. वहीं, सिविल सर्जन को जिलान्तर्गत दवा दुकानों में कोविड 19 संक्रमण में उपयोगी सभी प्रकार की आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने को कहा.

जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीजों को निशुल्क समुचित चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करायी जाए. किसी भी परिस्थिति में अस्पताल में भर्ती मरीज बाहर से दवा का क्रय नहीं करेंगे. अस्पताल प्रबंधन और सिविल सर्जन सभी प्रकार की दवाओं की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित करेंगे.

यह भी पढ़ें: Bihar Corona Update: सेना के डॉक्टरों ने थामा बिहटा ESIC अस्पताल की कमान

कोरोना प्रोटोकॉल के सख्ती से पालन कराने के दिए निर्देश
वहीं, बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा ने पुलिस अधिकारियों को कंटेनमेन्ट जोन में सख्ती के साथ निर्धारित प्रोटोकॉल का अनुपालन कराने के निर्देश दिए. प्रत्येक कंटेनमेन्ट जोन में पुलिस अधिकारी सहित पुलिस बल की शत फीसदी उपस्थिति सुनिश्चित कराने को कहा. मौके पर सहायक समाहर्त्ता, अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, सभी एसडीएम, सभी एसडीपीओ सहित संबंधित बीडीओ, सीओ, इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष आदि मौजूद रहे.

बेतिया: बेतिया समाहरणालय सभागार में कोविड-19 को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में डीएम कुंदन कुमार ने कंटेनमेन्ट जोन में निर्धारित प्रोटोकॉल का सख्ती के साथ अनुपालन कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कंटेनमेन्ट जोन में किसी भी प्रकार का संक्रमण नहीं फैले इस पर विशेष ध्यान देने को कहा. वहीं, निर्धारित प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

नाइट कर्फ्यू का पालन करना बेहद महत्वपूर्ण
डीएम ने कहा कि नाइट कर्फ्यू का कड़ाई के साथ अनुपालन अति आवश्यक है. सभी संबंधित पदाधिकारी, पुलिस अधिकारी इसका अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित कराएं, साथ ही नियमित रूप से मास्क और फिजिकल डिस्टेंसिंग की अनिवार्यता सुनिश्चित कराने पर जोर दिया. वहीं, सिविल सर्जन को जिलान्तर्गत दवा दुकानों में कोविड 19 संक्रमण में उपयोगी सभी प्रकार की आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने को कहा.

जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीजों को निशुल्क समुचित चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करायी जाए. किसी भी परिस्थिति में अस्पताल में भर्ती मरीज बाहर से दवा का क्रय नहीं करेंगे. अस्पताल प्रबंधन और सिविल सर्जन सभी प्रकार की दवाओं की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित करेंगे.

यह भी पढ़ें: Bihar Corona Update: सेना के डॉक्टरों ने थामा बिहटा ESIC अस्पताल की कमान

कोरोना प्रोटोकॉल के सख्ती से पालन कराने के दिए निर्देश
वहीं, बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा ने पुलिस अधिकारियों को कंटेनमेन्ट जोन में सख्ती के साथ निर्धारित प्रोटोकॉल का अनुपालन कराने के निर्देश दिए. प्रत्येक कंटेनमेन्ट जोन में पुलिस अधिकारी सहित पुलिस बल की शत फीसदी उपस्थिति सुनिश्चित कराने को कहा. मौके पर सहायक समाहर्त्ता, अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, सभी एसडीएम, सभी एसडीपीओ सहित संबंधित बीडीओ, सीओ, इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष आदि मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.