पश्चिमी चंपारणः वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (Valmiki Tiger Reserve) जंगल के गोबर्द्धना वन क्षेत्र से आए दो भालुओं ने एक किसान पर हमला (Bear Attack On Farmer) बोल दिया. इस दौरान भालुओं ने किसान के शरीर पर कई जगहों पर वार किया. हालांकि अपनी सूझबूझ से किसान ने भालुओं से अपनी जान बचाई. इस हमले में किसान बुरी तरह से जख्मी हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें-नाबालिग पर भालू का हमला, वन विभाग देगा मुआवजा
भालुओं के हमले के बारे में घायल किसान के परिजनों ने बताया कि 55 साल के दुखानाथ जब सुबह में खेत गए थे, तभी गन्ने के खेत से निकलकर दो भालुओं ने उनपर हमला कर दिया. दोनों ने किसान के शरीर पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया. तभी गांव के ही कुछ लोगों ने भालुओं को भगाकर किसान की जान बचाई. घायल किसान के सिर, सीने और पीठ में जख्म आए हैं.
ग्रामीणों और परिजनों ने किसान को आनन-फानन में रामनगर पीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.
"भालू के हमले से दुखानाथ के सिर पर जख्म आए हैं, वहीं उसके हाथ की हड्डी टूट गई है. दुखानाथ बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए बेतिया भेजा जा रहा है."- डीएस आर्या, चिकित्सक, रामनगर पीएचसी
इसे भी पढ़ें- बेतिया: फसल की रखवाली में सोए शख्स पर बाघ ने किया हमला, मौके पर ही हुई मौत
बता दें कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से निकलकर जंगली जानवर आए दिनों ग्रामीणों पर हमला करते रहे हैं. जंगली जानवरों के हमले से जंगल से सटे इलाकों के लोग परेशान रहते हैं. हाल ही में रामनगर इलाके के गुदगुदी पंचायत में एक युवक को बाघ ने मार डाला था. अभी बरसात के मौसम होने के कारण जंगली जानवर रिहायशी इलाकों में ज्यादा चहलकदमी करते हैं, जिससे ग्रामीण खौफजदा हैं.