ETV Bharat / state

अपहरण मामले में छात्र UP से बरामद, बोला- 'खेसारी लाल से मिलने के लिए घर से भाग गया था'

author img

By

Published : Jul 22, 2022, 11:02 PM IST

Updated : Jul 23, 2022, 8:51 AM IST

बगहा के धनहा थाना क्षेत्र (Dhanaha Police Station of Bagaha) का एक नौंवी क्लास का छात्र भोजपुरी के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव से मिलने की चाह में दिल्ली भाग गया और इधर घरवालों ने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करा दी। हालांकि इस मामले में एक नाटकीय मोड़ तब आया जब यूपी की पडरौना पुलिस ने उसे बरामद कर उसके परिजनों और धनहा थाना को सूचित किया.पढ़ें पूरी खबर..

अपहरण मामले में छात्र यूपी से हुआ बरामद
अपहरण मामले में छात्र यूपी से हुआ बरामद

बगहाः बिहार के बगहा में अपहरण के एक मामले का नाटकीय ढंग से अंत हुआ है. छात्र की बरामदगी के बाद अपहरण का मामला फर्जी (akhilesh yadav kidnapping case) निकला. असल मे नौंवी क्लास का छात्र अखिलेश यादव भोजपुरी के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव (Bhojpuri Superstar Khesari Lal Yadav) से मिलने की चाह में दिल्ली भाग गया. इसके लिए छात्र ने छात्रवृत्ति यानी प्रोत्साहन राशि के रुपये में मिले 1000 रुपये की राशि का प्रयोग किया. धनहा थाना की पुलिस ने छात्र के बरामदगी के बाद राहत की सांस ली. छात्र को बगहा एसडीपीओ और न्यायालय में पेश करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.

पढ़ें-खेसारी के राइटर को धमकी देने वाला 'लंठा बाबा' गिरफ्तार, वाराणसी से SIT ने दबोचा

क्या है मामलाः धनहा थाना के योगीपुर गांव निवासी 9वीं का छात्र अखिलेश यादव 19 जुलाई को घर से स्कूल जाने के लिए निकला था और फिर वापस घर नहीं आया. इसके बाद परिजनों ने धनहा थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करा दी. परिजन हैरान परेशान थे. वहीं पुलिस भी उसे तलाशने में जुटी थी. इस मामले में नाटकीय मोड़ तब आया जब यूपी पुलिस ने परिजनों को फोन कर उक्त छात्र के पडरौना में होने की सूचना दी.

ऐसे हुआ खुलासाः जब छात्र से मिलने परिजन पहुंचे तो छात्र ने जो बयान दिया उसके बाद मामले का खुलासा हुआ. छात्र अखिलेश यादव ने बताया मैं अपने फेवरेट सिंगर व एक्टर खेसारी लाल से मिलने दिल्ली भाग गया था. अखिलेश को स्कूल से 1000 रुपये छात्रवृत्ति यानी प्रोत्साहन राशि मिली थी. अपने फेवरेट स्टार से मिलने के लिए उसने इसी पैसे को खर्च किया. वह अपने सपनों को पंख लगाने दिल्ली पहुंच गया था. दिल्ली जाने के बाद जब खेसारी से उसकी मुलाकात नहीं हुई तो थक हार कर अखिलेश यादव अपने घर को वापस लौटा.


घर वापस आने से डर रहा था छात्रः परिजनों के डर से वह घर वापस नहीं आया और पडरौना रेलवे स्टेशन के पास पुलिस से अपने घर फोन करवाया. इसके बाद परिजन वहां मिलने पहुंचे और फिर धनहा थाना की पुलिस उसे अपने साथ ले जाकर बयान के लिए बगहा एसडीपीओ और न्यायालय में पेश करने ले गई. पुलिस ने इसके बाग छात्र को परिजनों को सौंप दिया.

पढ़ें-खेसारी को नहीं दिखती भोजपुरी गानों में अश्लीलता, बोले- 'चंद पैसों के लिए लोग करते हैं बदनाम'

बगहाः बिहार के बगहा में अपहरण के एक मामले का नाटकीय ढंग से अंत हुआ है. छात्र की बरामदगी के बाद अपहरण का मामला फर्जी (akhilesh yadav kidnapping case) निकला. असल मे नौंवी क्लास का छात्र अखिलेश यादव भोजपुरी के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव (Bhojpuri Superstar Khesari Lal Yadav) से मिलने की चाह में दिल्ली भाग गया. इसके लिए छात्र ने छात्रवृत्ति यानी प्रोत्साहन राशि के रुपये में मिले 1000 रुपये की राशि का प्रयोग किया. धनहा थाना की पुलिस ने छात्र के बरामदगी के बाद राहत की सांस ली. छात्र को बगहा एसडीपीओ और न्यायालय में पेश करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.

पढ़ें-खेसारी के राइटर को धमकी देने वाला 'लंठा बाबा' गिरफ्तार, वाराणसी से SIT ने दबोचा

क्या है मामलाः धनहा थाना के योगीपुर गांव निवासी 9वीं का छात्र अखिलेश यादव 19 जुलाई को घर से स्कूल जाने के लिए निकला था और फिर वापस घर नहीं आया. इसके बाद परिजनों ने धनहा थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करा दी. परिजन हैरान परेशान थे. वहीं पुलिस भी उसे तलाशने में जुटी थी. इस मामले में नाटकीय मोड़ तब आया जब यूपी पुलिस ने परिजनों को फोन कर उक्त छात्र के पडरौना में होने की सूचना दी.

ऐसे हुआ खुलासाः जब छात्र से मिलने परिजन पहुंचे तो छात्र ने जो बयान दिया उसके बाद मामले का खुलासा हुआ. छात्र अखिलेश यादव ने बताया मैं अपने फेवरेट सिंगर व एक्टर खेसारी लाल से मिलने दिल्ली भाग गया था. अखिलेश को स्कूल से 1000 रुपये छात्रवृत्ति यानी प्रोत्साहन राशि मिली थी. अपने फेवरेट स्टार से मिलने के लिए उसने इसी पैसे को खर्च किया. वह अपने सपनों को पंख लगाने दिल्ली पहुंच गया था. दिल्ली जाने के बाद जब खेसारी से उसकी मुलाकात नहीं हुई तो थक हार कर अखिलेश यादव अपने घर को वापस लौटा.


घर वापस आने से डर रहा था छात्रः परिजनों के डर से वह घर वापस नहीं आया और पडरौना रेलवे स्टेशन के पास पुलिस से अपने घर फोन करवाया. इसके बाद परिजन वहां मिलने पहुंचे और फिर धनहा थाना की पुलिस उसे अपने साथ ले जाकर बयान के लिए बगहा एसडीपीओ और न्यायालय में पेश करने ले गई. पुलिस ने इसके बाग छात्र को परिजनों को सौंप दिया.

पढ़ें-खेसारी को नहीं दिखती भोजपुरी गानों में अश्लीलता, बोले- 'चंद पैसों के लिए लोग करते हैं बदनाम'

Last Updated : Jul 23, 2022, 8:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.