बेतिया(वाल्मीकिनगर): ‘मुंह जुठ्ठी’ कार्यक्रम के तहत शनिवार को मधुबनी व भितहा प्रखंड के चिन्हित आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें छः माह के बच्चों को सेविकाओं ने पहला निवाला खिलाया.
छः माह का होने पर बच्चों को दें अनाज
सेविकाओं ने माताओं को बताया कि जब तक बच्चा छः माह का न हो जाये उसे अपना दूध पिलाना जारी रखें, इस बीच किसी भी प्रकार का कोई अन्य अनाज न दें. वहीं छः माह का पूरा होने पर बच्चों को बताये गए अनाज के निवाले थोड़े थोड़े खिलाना शुरू कर दें.
सेविकाओं ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
वहीं, परियोजना के विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों की सेविकाओं ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए तरह तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सेविकाओं ने पोषक क्षेत्र की उपस्थित महिलाओं को आगामी विधानसभा व वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव में बढ़-चढ़ कर मतदान करने की अपील की.