पश्चिम चंपारण (बेतिया) : बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा (SP Upendra Nath Verma) ने स्कूल और कॉलेज की बच्चियों व छात्राओं की सुरक्षा को लेकर एक अभियान की शुरुआत की है. सब-इंस्पेक्टर सुधा कुमारी के नेतृत्व में महिला पुलिस स्कूल की बच्चियों और कॉलेज की छात्राओं को जागरूक कर रही हैं. इसके लिए पुलिस शहर के सभी स्कूलों में जा रही है. छात्राओं को मीटिंग हॉल में बैठाकर उनकी सुरक्षा को लेकर उन्हें जागरूक कर रही हैं.
ये भी पढ़ें - चौतरवा थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष शम्भू शरण गुप्ता के खिलाफ FIR दर्ज, लकड़ी गायब करने का आरोप
सब इंस्पेक्टर सुधा कुमारी बच्चियों को कर रही जागरूक : नगर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर सुधा कुमारी छोटी-छोटी बच्चियों को सिखा रही हैं कि घर से निकलने के बाद सीधे स्कूल आना है. उन्हें कोई रोके तो नहीं रुकना है. कोई चॉकलेट दे तो नहीं खाना है. कोई उन्हें छूता है तो उसकी शिकायत टीचर से करनी है. वहीं कॉलेज की छात्राओं को महिला पुलिस उनकी सुरक्षा को लेकर विशेष टिप्स दे रही हैं.
112 पर बेहिचक करें कॉल : मनचलों से कैसे सुरक्षा करनी है इसके लिए छात्राएं विशेष ध्यान दें. कोई बार-बार पीछा करें तो घर पर बताये, शिक्षक से बतायें और कोई परेशान करे तो 112 पर बिना देर किये कॉल करें. यहीं नहीं बेतिया पुलिस बच्चियों और छात्राओं को उनके अधिकार के बारे में भी बता रही है. उन्हें जागरूक कर रही है.
''बेतिया पुलिस द्वारा स्कूली बच्चियों और छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है. राज्य सरकार के द्वारा उन्हें उनकी सुरक्षा को लेकर तमाम सुविधा दी गई है. जब जरूरत पड़े तो छात्राएं उसका उपयोग करें. सब इंस्पेक्टर सुधा कुमारी जगह-जगह जाकर बच्चियों को जागरूक कर रही हैं.''- उपेंद्रनाथ वर्मा, एसपी, बेतिया