ETV Bharat / state

बगहा: सेंधमारी कर ATM का कैश बॉक्स ले गए चोर, फिर भी हाथ नहीं लगा नकदी - ईटीवी न्यूज

पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला जिले के वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के एसबीआई एटीएम (Attempted Of Theft From ATM in Bagaha) का है. यहां चोरों ने एटीएम में सेंधमारी कर नकदी लूटने की कोशिश की है. पढ़ें पूरी खबर..

Attempted Of Theft From ATM in Bagaha
Attempted Of Theft From ATM in Bagaha
author img

By

Published : Dec 29, 2021, 5:56 PM IST

पश्चिम चंपारण (बगहा): बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकिनगर में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. बीती रात चोरों ने गोलचौक स्थित एटीएम में सेंधमारी कर कैश लूटने की असफल कोशिश (Attempted Theft in SBI ATM) की और एटीएम में लगे कैमरे के साथ छेड़छाड़ कर मॉनिटर भी साथ ले गए. हालांकि इस चोरी की घटना में चोरों के हाथ कैश नहीं लग पाया.

यह भी पढ़ें - चोरी के लिए ATM काट रहे थे बदमाश.. तभी लग गई आग, हजारों रुपये जलकर हो गए खाक

बात दें कि इंडो-नेपाल सीमा स्थित वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के एसबीआई ATM में सेंधमारी कर चोरों ने कैश लूटने का प्रयास किया और ATM के मॉनिटर समेत सीसीटीवी कैमरा उखाड़ कर फरार हो गए. सूत्रों की मानें तो एटीएम के पीछे की दीवार तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने की कोशिश की गई.

एटीएम बॉक्स के पहले डोर को चोरों ने तोड़ दिया, लेकिन उसके अंदर कैश ड्रॉ को खोलने में नाकाम रहे. जिससे कैश चोरी होने से बच गया. बता दें कि एटीएम में नाईट गार्ड की ड्यूटी नहीं रहती है. एटीएम के पीछे सन्नाटा रहता है. इसका लाभ चोरों ने वारदात के समय उठाया. गोलचौक परिसर में चोरी की वारदात यह पहली बार नहीं हुई है.

एक दिसंबर को गोलचौक निवासी चंदन सिंह उर्फ कक्कू के कपड़े की दुकान में चोरी हुई थी. इसमें करीब 25 पीस साड़ी और 15 हजार रुपये की चोरी हुई थी. गोलचौक परिसर में कन्हैया की कॉस्टमेटिक्स दुकान के साथ-साथ एसबीआई की उप शाखा में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. ऐसी चोरी की घटनाएं बीते तीन माह में एक दर्जन से ज्यादा जगहों पर हुई हैं.

एटीएम गार्ड ने बताया कि जब सुबह एटीएम का शटर खोलने के बाद अंदर का नजारा देखकर हतप्रभ रह गया. हमने फौरन इसकी सूचना अधिकरियों को दी और पुलिस को भी इस घटना की जानकारी दी गई. गार्ड ने बताया कि कैमरा एलसीडी सेट लिंक, सीसीटीवी फुटेज कैमरा पैनल की चोरी हुई है.

यह भी पढ़ें - पटना में चाचा-भतीजा चोर गिरोह का भंडाफोड़, भारी मात्रा में ज्वेलरी और सोनार के साथ 3 गिरफ्तार

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पश्चिम चंपारण (बगहा): बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकिनगर में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. बीती रात चोरों ने गोलचौक स्थित एटीएम में सेंधमारी कर कैश लूटने की असफल कोशिश (Attempted Theft in SBI ATM) की और एटीएम में लगे कैमरे के साथ छेड़छाड़ कर मॉनिटर भी साथ ले गए. हालांकि इस चोरी की घटना में चोरों के हाथ कैश नहीं लग पाया.

यह भी पढ़ें - चोरी के लिए ATM काट रहे थे बदमाश.. तभी लग गई आग, हजारों रुपये जलकर हो गए खाक

बात दें कि इंडो-नेपाल सीमा स्थित वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के एसबीआई ATM में सेंधमारी कर चोरों ने कैश लूटने का प्रयास किया और ATM के मॉनिटर समेत सीसीटीवी कैमरा उखाड़ कर फरार हो गए. सूत्रों की मानें तो एटीएम के पीछे की दीवार तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने की कोशिश की गई.

एटीएम बॉक्स के पहले डोर को चोरों ने तोड़ दिया, लेकिन उसके अंदर कैश ड्रॉ को खोलने में नाकाम रहे. जिससे कैश चोरी होने से बच गया. बता दें कि एटीएम में नाईट गार्ड की ड्यूटी नहीं रहती है. एटीएम के पीछे सन्नाटा रहता है. इसका लाभ चोरों ने वारदात के समय उठाया. गोलचौक परिसर में चोरी की वारदात यह पहली बार नहीं हुई है.

एक दिसंबर को गोलचौक निवासी चंदन सिंह उर्फ कक्कू के कपड़े की दुकान में चोरी हुई थी. इसमें करीब 25 पीस साड़ी और 15 हजार रुपये की चोरी हुई थी. गोलचौक परिसर में कन्हैया की कॉस्टमेटिक्स दुकान के साथ-साथ एसबीआई की उप शाखा में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. ऐसी चोरी की घटनाएं बीते तीन माह में एक दर्जन से ज्यादा जगहों पर हुई हैं.

एटीएम गार्ड ने बताया कि जब सुबह एटीएम का शटर खोलने के बाद अंदर का नजारा देखकर हतप्रभ रह गया. हमने फौरन इसकी सूचना अधिकरियों को दी और पुलिस को भी इस घटना की जानकारी दी गई. गार्ड ने बताया कि कैमरा एलसीडी सेट लिंक, सीसीटीवी फुटेज कैमरा पैनल की चोरी हुई है.

यह भी पढ़ें - पटना में चाचा-भतीजा चोर गिरोह का भंडाफोड़, भारी मात्रा में ज्वेलरी और सोनार के साथ 3 गिरफ्तार

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.