बेतिया: बिहार के बेतिया में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) को लेकर प्रेक्षक अजीत कुमार ने निर्वाची पदाधिकारियों व सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में पंचायत सचिव भी शामिल हुए. इस दौरान प्रेक्षक ने बूथों तक जाने वाले पहुंच पथ, बूथ पर उपस्थित मूलभूत सुविधा जैसे शौचालय, पानी, रैंप, बिजली की सुविधा के अलावा वैकल्पिक बिजली, फर्नीचर व मतदान केंद्र भवनों पर दीवार लेखन होने समेत अन्य बिंदुओं पर तमाम जानकारी ली.
यह भी पढ़ें- Panchayat Election Result Live: 10 जिलों में मतगणना जारी, तेजी से आ रहे परिणाम
प्रेक्षक ने कहा कि पंचायत चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में सभी सेक्टर पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है. साथ ही मतदान प्रक्रिया के शांतिपूर्ण संचालन में भी. इस दौरान उन्होंने सभी सेक्टर पदाधिकारियों को बूथों का भ्रमण करते रहने को कहा.
इसके साथ ही बूथों के आसपास कमजोर वर्ग के मतदाताओं को डराने धमकाने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित करने का निर्देश भी दिया. इस मौके पर उपस्थित निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सतीश कुमार ने पंचायत सचिवों को निर्देशित करते हुए कहा कि पंचायत भवन व सामुदायिक भवन में बनाए गए सभी बूथों पर मिनिमम फैसिलिटी समय रहते पूर्ण करें. इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सतीश कुमार ने बताया कि सभी पंचायतों में प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारी के अलावे एक अतिरिक्त सेक्टर पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. वहीं बैठक मामले को निपटाया भी गया.
यह भी पढ़ें- बगहा: चौथे चरण के नामांकन के लिए उमड़ी भारी भीड़, की गई है ऐसी व्यवस्था