पश्चिमी चंपारण: मझौलिया प्रखंड के लालसरैया में पश्चिम चंपारण कृषि उत्पादक संघ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्धघाटन बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी और प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने किया. इस कार्यक्रम में कृषि सम्बंधित कार्यों के लाभ और उत्पादन के बारे में किसानों को जानकारी दी गई. इस दौरान सैकड़ों किसानों के साथ बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
किसानों का चतुर्दिक विकास होगा
किसानों को संबोधित करते हुए बिहार की डिप्टी सीएम रेणु देवी ने किसानों को एक संगठन पर आने का बल दिया. उन्होंने कहा कि संगठन के माध्यम किसानों का चतुर्दिक विकास होगा. आमदनी को दुगुना करने के लिए एनडीए की सरकार कृत संकल्पित है. फसली खेती पर किसान बल दें और मेंथा, तुलसी, खस आदि का उदहारण देते हुये बताया कि अब केला के थम से झोला भी बनाने का काम शुरू हो गया है. जलवायु परिवर्तन के साथ ही किसानों को दोहरी लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें- पटना में घर की छतों पर उगाई जा रहीं सब्जियां, कृषि विभाग की मुहिम लाई रंग
चीनी मिल प्रबंधन पर दबाव
इस दौरान किसानों को संबोधित करते हुए बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि किसानों की आर्थिक स्थिति को देखते हुये, चीनी मिल प्रबंधन पर दबाव दिया गया, फल स्वरूप 49 करोड़ की बकाये में 41 करोड़ रुपये का गन्ना मूल्य भुगतान किसानों को किया गया. मशरूम की खेती पर बल देते हुए कहा कि एक किसान ने अपने मेहनत की बदौलत 22 क्विंटल मशरूम का उत्पादन किया. इससे अन्य किसानों को सीख लेनी चाहिए.