ETV Bharat / state

बेतिया में हुए फाइनेंस कंपनी लूटकांड का आरोपी गिरफ्तार, देसी कट्टा और कारतूस बरामद

author img

By

Published : Apr 3, 2021, 1:55 PM IST

आखिरकार एक महीने बाद बेतिया पुलिस ने चोला मंडलम फाइनेंस कंपनी में हुए लूट का खुलासा कर दिया है. मामले में संलिप्त एक आरोपी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.

फाइनेंस कंपनी लूटकांड का आरोपी गिरफ्तार
फाइनेंस कंपनी लूटकांड का आरोपी गिरफ्तार

पश्चिम चंपारण (बेतिया): खबर बेतिया से आ रही है, जहां बीते दिनों चोला मंडलम फाइनेंस कंपनी में हुए लूटकांड के एक आरोपी के पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अपराधी के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, 2 मोबाइल फोन और एक अपाची बाइक भी बरामद किया है. लूट की घटना के बाद पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर रही थी.

इसे भी पढ़ेंः बेतिया: फाइनेंस कंपनी में दिनदहाड़े लूट, हथियारबंद बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

1 फरवरी को हुई थी लूट
बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि बीते 1 फरवरी को हरिवाटिका चौक स्थित चोला मंडलम फाइनेंस कंपनी में दिनदहाड़े कुछ अज्ञात अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. उस घटना में नगदी, पांच मोबाइल लैपटॉप सहित अन्य सामानों की लूट हुई थी. इसके बाद बेतिया एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इसके बाद टीम अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन करने में जुट गयी.

देखें वीडियो.

इसे भी पढ़ेंः बेगूसराय: नौकरी के नाम पर रातभर छात्रा को निर्वस्त्र रखा, हाथ-पांव बांधकर की मनमानी

अपराधी ने स्वीकार की संलिप्तता
पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किये गये आरोपी का नाम प्रिंस पांडे है. वह पूर्वी चंपारण जिले के छतौनी थाना क्षेत्र बरियारपुर का रहने वाला है. इसके पास से देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन और एक अपाची बाइक बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी ने लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. वहीं उसकी निशानदेही पर बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

पश्चिम चंपारण (बेतिया): खबर बेतिया से आ रही है, जहां बीते दिनों चोला मंडलम फाइनेंस कंपनी में हुए लूटकांड के एक आरोपी के पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अपराधी के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, 2 मोबाइल फोन और एक अपाची बाइक भी बरामद किया है. लूट की घटना के बाद पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर रही थी.

इसे भी पढ़ेंः बेतिया: फाइनेंस कंपनी में दिनदहाड़े लूट, हथियारबंद बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

1 फरवरी को हुई थी लूट
बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि बीते 1 फरवरी को हरिवाटिका चौक स्थित चोला मंडलम फाइनेंस कंपनी में दिनदहाड़े कुछ अज्ञात अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. उस घटना में नगदी, पांच मोबाइल लैपटॉप सहित अन्य सामानों की लूट हुई थी. इसके बाद बेतिया एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इसके बाद टीम अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन करने में जुट गयी.

देखें वीडियो.

इसे भी पढ़ेंः बेगूसराय: नौकरी के नाम पर रातभर छात्रा को निर्वस्त्र रखा, हाथ-पांव बांधकर की मनमानी

अपराधी ने स्वीकार की संलिप्तता
पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किये गये आरोपी का नाम प्रिंस पांडे है. वह पूर्वी चंपारण जिले के छतौनी थाना क्षेत्र बरियारपुर का रहने वाला है. इसके पास से देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन और एक अपाची बाइक बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी ने लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. वहीं उसकी निशानदेही पर बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.