बेतिया(वाल्मीकिनगर): जिले के धनहा थाना क्षेत्र के बासी-धनहा मुख्य सड़क पर कठार गांव के पास गुरुवार की देर रात संतुलन बिगड़ने से एक बस पलट गई. बस में सवार करीब डेढ़ दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में ग्रामीणों की सहयोग से यूपी और बिहार के पुलिस प्रशासन द्वारा सभी को यूपी के जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. बस भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.
बता दें कि बस बेतिया से गोरखपुर सवारी लेकर जा रहा था. इसी क्रम में यह घटना घटी. वहीं ड्राइवर और खलासी बस पलटने के बाद मौके से फरार हो गए. बस एक झोपड़ी पर पलटी, जिससे झोपड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई. साथ ही घर में बंधी एक भैंस भी गंभीर रूप से घायल हो गई है.
तीन की हालात गंभीर
ग्रामीणों के अनुसार, गुरुवार को करीब 11 बजे रात में बेतिया के तरफ से आ रही एक बस में लगभग 50 लोग सवार थे. इस क्रम में बस अनियत्रित होकर कठार गांव निवासी दशरथ राम के घर पर पलट गई. जिसमें बस में सवार करीब डेढ़ दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बस पलटने की आवाज सुन ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंच गए. वहीं ग्रामीणों ने किसी तरह बस का शीशा तोड़कर घायलों को बाहर निकाला गया. घायलों में तीन की हालात बहुत गंभीर थी.
ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस
स्थानीय डॉक्टर धर्मेंद्र यादव ने यूपी और बिहार पुलिस को सूचना दी और ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को जिला अस्पताल कुशीनगर पहुंचाया गया. थानाध्यक्ष शम्भू शरण गुप्ता ने बताया कि घटना की खबर सुनते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर सभी को इलाज के हॉस्पिटल भेजवाया गया. सभी का इलाज यूपी के जिला अस्पताल में चल रहा है. वहीं बस ड्राइवर पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.