ETV Bharat / state

बेतिया: 50 हजार की खातिर विवाहिता की गला दबाकर हत्या, पति और सौतन को पुलिस ने पकड़ा - विवाहिता की गला दबाकर हत्या

दहेज लोभियों ने एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

author img

By

Published : Aug 19, 2019, 5:50 PM IST

बेतिया: शहर के पथरीघाट मोहल्ले में दहेजलोभियों ने एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी. मृतिका पथरीघाट निवासी मंगल महतो की पत्नी कोमल देवी थी. कोमल से मंगल महतो की दूसरी शादी हुई थी.

50 हजार के लिए विवाहिता की हत्या
मृतिका के भाई नगर थाना में इसकी शिकायत की है. भाई का आरोप है कि पचास हजार रुपये दहेज के लिए ससुरालवालों ने उसकी बहन की हत्या कर दी. राजन ने कहा कि रविवार को उसकी बहन के पड़ोस के कुछ लोगों ने फोन कर उसे सूचना दी कि उसकी बहन की हत्या कर दी गई है. उन्होंने बताया कि जब मैं वहां पहुंचा तो वे लोग गाली गलौज करने लगे. उसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस के आने पर दरवाजा खोला गया तो देखा कि कोमल की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी और लाश जमीन पर पड़ी थी.

दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या

कुछ दिन हुआ था प्रेम विवाह
गौरतलब है कि मंगल महतो की पहली शादी मुजफ्फरपुर में ही रेखा से हुई थी. उसके चार बच्चे भी हैं, करीब चार साल पहले मंगल ने कोमल से लव मैरिज की थी. कोमल उसकी पहली पत्नी रेखा की दूर की रिश्तेदार थी. शादी के बाद मंगल कोमल को बेतिया में लाकर करीब एक वर्ष तक किराए के मकान में रखा. इसी क्रम में शादी की बात सार्वजनिक हो जाने के बाद वह उसे घर ले गया था. जिसके बाद लगातार उसके परिवार में कलह जारी रहता था.

Bettiah
घटना के बाद मातम का माहौल

जांच में जुटी पुलिस

वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. नगर एसडीपीओ पंकज कुमार रावत ने बताया कि इस मामले में मृतिका के पति और सौतन रेखा देवी को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. जल्द दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

बेतिया: शहर के पथरीघाट मोहल्ले में दहेजलोभियों ने एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी. मृतिका पथरीघाट निवासी मंगल महतो की पत्नी कोमल देवी थी. कोमल से मंगल महतो की दूसरी शादी हुई थी.

50 हजार के लिए विवाहिता की हत्या
मृतिका के भाई नगर थाना में इसकी शिकायत की है. भाई का आरोप है कि पचास हजार रुपये दहेज के लिए ससुरालवालों ने उसकी बहन की हत्या कर दी. राजन ने कहा कि रविवार को उसकी बहन के पड़ोस के कुछ लोगों ने फोन कर उसे सूचना दी कि उसकी बहन की हत्या कर दी गई है. उन्होंने बताया कि जब मैं वहां पहुंचा तो वे लोग गाली गलौज करने लगे. उसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस के आने पर दरवाजा खोला गया तो देखा कि कोमल की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी और लाश जमीन पर पड़ी थी.

दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या

कुछ दिन हुआ था प्रेम विवाह
गौरतलब है कि मंगल महतो की पहली शादी मुजफ्फरपुर में ही रेखा से हुई थी. उसके चार बच्चे भी हैं, करीब चार साल पहले मंगल ने कोमल से लव मैरिज की थी. कोमल उसकी पहली पत्नी रेखा की दूर की रिश्तेदार थी. शादी के बाद मंगल कोमल को बेतिया में लाकर करीब एक वर्ष तक किराए के मकान में रखा. इसी क्रम में शादी की बात सार्वजनिक हो जाने के बाद वह उसे घर ले गया था. जिसके बाद लगातार उसके परिवार में कलह जारी रहता था.

Bettiah
घटना के बाद मातम का माहौल

जांच में जुटी पुलिस

वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. नगर एसडीपीओ पंकज कुमार रावत ने बताया कि इस मामले में मृतिका के पति और सौतन रेखा देवी को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. जल्द दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

Intro:बेतिया: बेतिया में दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या, पति समेत दूसरी पत्नी भी गिरफ्तार, आरोपी मंगल महतो ने की थी दो शादी।


Body:नगर के पथरीघाट मोहल्ले में दहेज लोभियों उन्हें एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी, मृतका की पहचान पथरीघाट निवासी मंगल महतो की पत्नी कोमल देवी 30 वर्षीय के रूप में की गई है, मृतका कोमल देवी मंगल की दूसरी पत्नी थी, घटना की सूचना पर पहुंची नगर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में भेज दिया है।

वहीं मृतका के भाई राजन ने बताया कि रविवार को उसकी बहन के पड़ोस से कुछ लोगों ने फोन कर उसे सूचना दी कि उसकी बहन की हत्या कर दी गई है, सूचना पर वह अपनी बहन के ससुराल पहुंचा, तो ससुराल के लोग उसे भेट नहीं करने दिया और गाली गलौज करने लगे। तब उसने इस बारे में पुलिस को अवगत कराया, पुलिस के आने के बाद दरवाजा खोला गया तो देखा कि उसकी बहन की गला दबाकर हत्या कर दी गई है।

बाइट- राजन कुमार, मृतिका का भाई


Conclusion:वही बेतिया सदर एसडीपीओ पंकज कुमार रावत ने बताया कि मामले में मृतका के पति मंगल महतो व उसकी पहली पत्नी रेखा देवी को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

बाइट- पंकज कुमार रावत, एसडीपीओ, सदर

गौरतलब है कि मंगल महतो की पहली शादी मुजफ्फरपुर में ही रेखा से हुई है, दोनों से 4 बच्चे हैं, करीब 4 वर्ष पहले मंगल ने कोमल से चोरी-छिपे प्रेम विवाह रचा लिया था, कोमल - रेखा की दूर की रिश्तेदार बताई गई है, शादी के बाद मंगल कोमल को बेतिया लेकर करीब 1 वर्ष किराए के मकान में रखा हुआ था। शादी की बात सार्वजनिक होने के बाद वह उसे घर लेकर आया था, तब से उसके परिवार में परिवारिक कलह शुरू हो गई थी, मृतिका कोमल से दो बच्चे भी हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.