बेतिया: मैनाटांड थाना क्षेत्र के चिउटाहा गांव से पुलिस ने हत्या की योजना बना रहे पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि मंगलवार की देर रात सूचना मिला कि चिउटाहा गांव के पास जुल्फकार मियां से मिलकर हथियार व कारतूस के साथ अपराधी हत्या की योजना बना रहे हैं. इसके बाद एक टीम बनाकर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान चनपटिया थाना के पोखरिया राय निवासी पंकज चौधरी के पास से लोडेड पिस्टल और आठ कारतूस बरामद किया गया. जबकि नेपाल के बारा जिला के फेटा फुलवरिया निवासी इरशाद देवान के पास से देसी लोडेड कट्टा और बारह बोर का चार कारतूस जब्त किया गया है.
जांच में जुटी पुलिस
चनपटिया के पोखरिया राय के सिकंदर कुमार, भुट्टी टोला के असलम देवान और गौनाहा थाना के खोड़ी परसा निवासी नूराआलम अंसारी को भी गिरफ्तार किया गया है. सभी अपराधियों के पर चनपटिया, मझौलिया और इनरवा थाना में पहले से मामला दर्ज है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.