बेतिया: चनपटिया कैथवलिया-लौरिया मुख्यमार्ग पर सिहोर्वा टोला गांव के पास सोमवार को बाइक सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. अपराधी फाइनेंस कम्पनी के कर्मी से 18 हजार रुपये, कंपनी का टैब और मोबाइल लूटकर फरार हो गए. वहीं, इसके बाद पुलिस ने लूट की घटना के 48 घंटे के अंदर इसका खुलासा कर लिया है.
ये भी पढ़ें- छपरा: अपराध की योजना बना रहे दो कुख्यात समेत आधा दर्जन अपराधी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद
लूट का खुलासा
गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पुलिस कप्तान उपेन्द्रनाथ वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामले का सफल खुलासा कर लिया गया है. पुलिस ने दो अपराधियों को लुटे गए टैब, मोबाइल, पांच हजार रुपये, घटना में प्रयुक्त हथियार और बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि घटना के दिन रात में छापेमारी कर पुलिस ने लगुनाहा कोठी निवासी मोहित कुमार को हथियार के साथ पकड़कर जेल भेज दिया. लूट की घटना के बाद कांड के सफल उद्भेदन के लिए सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था.
दो अपराधी गिरफ्तार
टीम को लूट की घटना के शीघ्र उद्भेदन की जिम्मेवारी सौंपी गई थी. टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान और पकड़े गए अपराधी मोहित कुमार के निशानदेही पर शिकारपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत जयमंगलपुर से धनंजय पटेल (26) और चनपटिया थानाक्षेत्र अंतर्गत लगुनाहा कोठी निवासी रवि कुमार पटेल (21) को घटना में प्रयुक्त हथियार और लूट की राशि, मोबाईल और टैब के साथ गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि अपराध पर अंकुश लगाना हमारी प्राथमिकता है.