बेतियाः जिले के समाहरणालय सभागार में 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान जिले के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे. सभागार में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई. साथ ही 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले नए मतदाताओं को शुभकामनाएं भी दी गई. उन्हें वोटर आई कार्ड भी दिया गया.
पश्चिम चंपारण के अपर समाहर्ता नंदकिशोर साह ने कहा कि सोमवार को मतदाता दिवस के अवसर पर जिले के सभी अधिकारी, कर्मचारी और सभागार में मौजूद लोगों को मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई. उन्होंने कहा कि ने मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जरूर जुड़वाने को कहा गया.
ये भी पढ़ेंः बिहार के 18 पुलिसकर्मियों को गणतंत्र दिवस पर मिलेगा पदक, यहां देखिये पूरी लिस्ट
पूरे देश में मनाया गया मतदाता दिवस
बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग पूरे देश में 25 जनवरी यानी आज 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस धूमधाम से मना रहा है. वर्ष 1950 में स्थापित चुनाव आयोग के 61 वें स्थापना वर्ष पर 25 जनवरी 2011 को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस का शुभारंभ किया था.