बेतिया: बिहार के बेतिया में मदर डेयरी के क्लेक्शन ऐजेंट से लूट (Mother Dairy collection agent looted in Bettiah) का मामला सामने आया है. अपराधियों ने हथियार के बल पर डेढ़ लाख रुपए लूट लिए. सूचना के बाद पहुंची पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. घटना नरकटियागंज बेतिया मुख्य पथ में कोईरगावा गांव समीप सोमवार की है. पीड़ित मदर डेयरी का वाहन चालक है, जो रामनगर, नरकटियागंज से दुध के रुपए वसूल कर चनपटिया जा रहे थे. इसी दौरान घटना को अंजाम दिया गया.
यह भी पढ़ेंः प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड का खुलासाः कुख्यात अपराधी फिरदौस अख्तर की संलिप्ता, गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
बीच सड़क घटना को दिया अंजामः मझौलिया थाना के बखरिया निवासी धनंजय कुमार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. कहा कि वह रूलही गांव निवासी मृत्युजंय सिंह के साथ रामनगर, नरकटियागंज से मदर डेयरी का रुपए वसूल कर चनपटिया जा रहे थे. इसी बीच नरकटियागंज की तरफ से सफेद रंग की बाइक सवार तीन अपराधी आ धमके. वह मुंह बांधे व हथियार से लैस थे. बाइक सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर बीच सड़क पर ही रोक लिया. पहले गाड़ी की चाबी निकाल ली. कट्टा दिखाकर क्लेक्शन के डेढ़ लाख रुपए लेकर नरकटियागंज की ओर फरार हो गए.
सूचना पर पहुंचे एसडीपीओः पीड़ित ने घटना के बाद उसने पुलिस को सुचना दी. सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ कुंदन कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच की. पीड़ित ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि अपराधियों ने नरकटियागंज बेतिया मुख्य पथ में कोईरगावा गांव के समीप घटना अंजाम दिया है. पीड़ित ने मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. घटना की जानकारी लेने के बाद एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस हर पहलू की जांच की जा रही है.
"बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है. भागने वाली दिशा के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है. शीघ्र ही घटना को अंजाम देने वाले को पकड़ आगे की कार्रवाई की जाएगी." -कुंदन कुमार, एसडीपीओ