वैशाली: बिहार के वैशाली में गोली मारकर युवक की हत्या (Youth Shot Dead In Vaishali) कर दी गई. हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र स्थित सांचीपट्टी में एक युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में एफआईआर दर्ज किया गया. बताया जाता है कि युवक अपने दोस्त के साथ बाइक से घर लौट रहा था. इसी क्रम में घर के पास किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया. तब जाकर दोस्त ने दूसरे दोस्त पर गोलीबारी कर दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही गोली मारने के बाद बाइक लेकर फरार हो गया.
ये भी पढे़ं- Patna Crime: नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं से छेड़खानी मामले में पुलिस के हाथ खाली, DGP से कार्रवाई की मांग
कई आपराधिक मामले का है आरोपी: सांची पट्टी निवासी संजय कुमार का पुत्र प्रियांशु कुमार है. जो पहले से भी कई आपराधिक मामलों का आरोपी है. बताया जाता है कि वह एक गृह भेदन मामले में आरोपी है. जिसकी तलाश नगर थाना पुलिस कर रही है. यही नहीं प्रियांशु किसी आपराधिक गिरोह से भी जुड़ा हुआ है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने कई बार इसे गिरफ्तार करने का प्रयास कर चुकी है. जबकि यह शातिर अपराधी पुलिस की गिरफ्त में कभी नहीं आया है.
"मालूम हुआ कि गोली मार दिया गया है. कहां गोली लगी कैसे गोली लगी इसकी जानकारी नहीं है. गोली लगी है उसका नाम प्रियांशु कुमार है. वह सांची पट्टी का रहने वाला है" - रामपुकार सिंह, मृतक के चाचा.
दोस्त ने दोस्त को मारी गोली: किसी विवाद में दोनों दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. तब जाकर उसने अपने दोस्त प्रियांशु की गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रियांशु के हत्यारों की तलाश में जुटी है. पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में प्रियांशु अपने किसी दोस्त के साथ बाइक से घर लौट रहा था. इसी बीच उसके दोस्त से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. जब विवाद बढ़ने लगा तब दोस्त ने नजदीक से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि गोली जाकर सीधे उसके सीने में लगी है. घरवालों ने नगर थाना पुलिस को इस मामले की सूचना दी.
गिरफ्तारी के लिए प्रयास में जुटी पुलिस: नगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि सांची पट्टी निवासी संजय कुमार के पुत्र प्रियांशु कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस के प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि प्रियांशु बाइक से अपने दोस्त के साथ आ रहा था. जब उसके दोस्त ने गोली मारकर हत्या कर दी. गृहभेदन के मामले में पुलिस प्रियांशु की तलाश कर रही थी. सूचना मिलते ही पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है.