ETV Bharat / state

वैशालीः युवाओं की मांग, रोजगार और विकास के मुद्दों पर हो चुनाव

वैशाली में युवाओं का कहना है कि रोजगार ही उनका सबसे बड़ा मुद्दा है. जो पार्टी युवाओं को रोजगार के अवसर उपल्बध कराएगी. वो ही वोट का हकदार होगी.

विकास पर चुनाव की मांग
author img

By

Published : Apr 17, 2019, 3:37 PM IST

वैशालीः हाजीपुर लोकसभा सीट पर आगामी 6 मई को चुनाव होना है. यहां एनडीए गठबंधन और महागठबंधन के बीच सीधी लड़ाई है. दोनों दलों के प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन का पर्चा दाखिल कर दिया है. इसके साथ ही क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं.

चुनावों को लेकर शहर के लोगों में खासा उत्साह है. लोगों ने बताया कि हर मतदाता विकास के आधार पर ही अपने प्रत्याशी चुनता है. युवाओं का कहना है कि रोजगार ही उनका सबसे बड़ा मुद्दा है. जो पार्टी युवाओं को रोजगार के अवसर उपल्बध कराएगी. वो ही वोट का हकदार होगी. एक युवा ने कहा कि फर्क नहीं पड़ता चेहरा कौन है.

क्या है युवाओं की राय

युवा और बुजुर्ग की अलग है राय
शहर के बुजुर्ग और युवा मतदाताओं में अलग राय दिखी.
बहरहाल विकास, जाति, रोजगार कई मुद्दों के आधार पर मतदाताओं ने अपने-अपने प्रतिनिधी तय कर लिए हैं. पूरी तस्वीर 23 मई को मतदान पेटी खुलने के बाद ही साफ होगी.

वैशालीः हाजीपुर लोकसभा सीट पर आगामी 6 मई को चुनाव होना है. यहां एनडीए गठबंधन और महागठबंधन के बीच सीधी लड़ाई है. दोनों दलों के प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन का पर्चा दाखिल कर दिया है. इसके साथ ही क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं.

चुनावों को लेकर शहर के लोगों में खासा उत्साह है. लोगों ने बताया कि हर मतदाता विकास के आधार पर ही अपने प्रत्याशी चुनता है. युवाओं का कहना है कि रोजगार ही उनका सबसे बड़ा मुद्दा है. जो पार्टी युवाओं को रोजगार के अवसर उपल्बध कराएगी. वो ही वोट का हकदार होगी. एक युवा ने कहा कि फर्क नहीं पड़ता चेहरा कौन है.

क्या है युवाओं की राय

युवा और बुजुर्ग की अलग है राय
शहर के बुजुर्ग और युवा मतदाताओं में अलग राय दिखी.
बहरहाल विकास, जाति, रोजगार कई मुद्दों के आधार पर मतदाताओं ने अपने-अपने प्रतिनिधी तय कर लिए हैं. पूरी तस्वीर 23 मई को मतदान पेटी खुलने के बाद ही साफ होगी.

Intro:लोकेशन: वैशाली
रिपोर्टर: राजीव कुमार श्रीवास्तवा

हाजीपुर लोकसभा सीट पर आगामी 6 मई को चुनाव होना हैं ।यहा पर राजग और महागठबंधन के बीच सीधी लड़ाई हैं । दोंनो मजबूत गठबंधन की तरफ से प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन का पर्चा दाखिल करा चुके हैं ।इसके साथ ही क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गयीं हैं । शहर के चौक- चौराहों पर यूथ, बुजुर्ग, गृहिणियां से लेकर हरेक तबके के जनता दोंनो प्रत्याशियों के बारे में खुल कर बोलने लगें हैं ।


Body: प्रदेश में पांचवी चरण में हाजीपुर लोकसभा (सुरक्षित) का चुनाव 6 मई को होना सुनिश्चित हुआ हैं । यहा पर राजग और महागठबंधन के बीच जबर्दस्त लड़ाई हैं । राजग से उम्मीदवार पशुपति कुमार पारस हैं तो महागठबंधन की तरफ से शिवचंद्र राम । दोनों प्रत्याशी अभी तक अपना नामांकन भी करा चुके हैं । अब यहा की जनता दोंनो प्रत्याशियों को देखकर अपना वक्तव्य वो भी खुलकर देने में दिलचस्पी दिखाने लगीं हैं । शहर के सबसे पुराने एवं राजनीति स्पॉट कहा जाने वाला राजेन्द्र चौक पर अब ऐसा जमात भी दिखाई देना शुरू हो गया हैं । यहा पड़ताल करने के बाद पता चला कि ज्यादातर यूथ केंद्र की मोदी सरकार के करिश्माई व्यक्तित्व के कायल हैं ।बस यही सोचकर वे पुनः दोबारा मोदी को दिल्ली की सिंहासन पर बैठना पसंद करती दिख रहीं हैं ।वही छोटे छोटे व्यवसाइयों का भी मोदी द्वारा पाकिस्तान के घर मे घुस कर अपने सैनिकों द्वारा दुश्मनों को मार गिराने से काफी उत्साहित महसूस करते देखा गया । वहीं कुछ लोगों की मानें तो यहाँ के क्षेत्रीय समस्या- शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोजगारी को जो दूर करेगा उसी को वे इस बार वोट देने का कार्य करेंगे ।वही एक यूथ की मानें तो यहा इस बार कोई लड़ाई नहीं हैं ।उसने गठबंधन के प्रत्याशी शिवचंद्र राम पर भरोषा जताते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के परिवार के सदस्य संपन्न हैं जब कि शिवचंद्र राम बेहद गरीब परिवार से ।कहा कि गरीबी में रहकर उन्होंने यहा विकास का दरवाजा खोलने का कार्य करेंगे जो कि राजग के प्रत्याशी पशुपति कुमार पारस नहीं कर सकेंगे ।
अपना 81 वा बसंत देख चुके एक बुजुर्ग जनता ने उत्साहित होकर कहा कि हम यहा के प्रत्याशी के चेहरा को देखकर वोट नहीं दूंगा बल्कि पीएम मोदी को देखकर देंगे ।उसने आगें बताया कि पीएम मोदी गरीबों के हक में कई महत्वपूर्ण कार्य करवाया उदाहरण के लिये गरीबो का खाता खुलवाया ,सर्जिकल स्ट्राईक करवाकर देश का नाम दुनिया मे एक शक्तिशाली देश के नाम से पहचान दी । एक अशिक्षित रिक्शा चालक ने बताया कि हम तो मोदी को वोट करूंगा ।उससे पूछने पर क्यों? तो उसने बताया कि मोदी विकास का नाम हैं ।उसने आगें बताया कि उसे भरोषा हैं कि मोदी अच्छा कार्य करेगा ।वही एक जनता की मानें तो राजग के प्रत्याशी पशुपति कुमार पारस होने को लेकर वह अपना वोट गठबंधन को करेगा । वही एक गृहणी महिला ने इस बाबत बताया कि जो सभी को लेकर चलने का कार्य करेगा, जो सभी का विकास करेगा उसी को मेरा वोट होंगा । एक शख्स ने बताया कि सभी समुदाय के लोग इस बार मोदी को ही वोट करने का मन बना चुके हैं ।


Conclusion:पड़ताल के बाद यह भी पता चला कि इस बार भी यहा से राजग मजबूत स्थिति में होंगा । पर यह भी बात कहने से गुरेज नही किया जा सकता हैं कि यहा जाति, धर्म को लेकर सियासत की रुख कब किसके तरफ हो जाएंगी । इससे भी इंकार नही किया जा सकता । अब नामांकन की यहा आखिरी तारीख 18 अप्रैल हैं । चुनावी प्रचार की शुरुवात होने में अब महज कुछ ही दिन रह गया हैं । 23 मई को मतगड़ना के बाद ही यहा की तस्वीर का साफ साफ पता चल सकेगा ।

बाइट: जनता 6
PTC:संवादाता राजीव वैशाली ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.