ETV Bharat / state

Road Accident In Vaishali: अनियंत्रित बोलेरो ने बेटे के सामने ही मां को कुचला, इलाज के दौरान हुई मौत - वैशाली में सड़क हादसे में महिला की मौत

वैशाली में सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई. वहीं, महिला का बेटा बाल-बाल बच गया. घटना जिले के देसरी थाना क्षेत्र की है. महिला अपने बेटे के साथ मायके से अपने घर लौट रही थी. महिला सड़क किनारे खड़ा होकर ऑटो का इंतजार कर रही थी. इसी दौरान हादसा हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

वैशाली में सड़क हादसे में महिला की मौत
वैशाली में सड़क हादसे में महिला की मौत
author img

By

Published : May 29, 2023, 10:57 PM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली में एक मां अपने बेटे के साथ सड़क किनारे ऑटो के इंतजार में खरी थी. वह मायके से लौट रही थी और उसे घर जाना था. इसी दौरान एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो ने बेटे के सामने ही मां को कुचल दिया, जिससे मां की मौत हो गई (Women Died In Road Accident). बेटे ने बोलोरो आते हुए देखा था, वह खुद साइड होकर मां को बचाना चाहता था. लेकिन पलक झपकते ही हादसा हो गया. मामला वैशाली के देशरी थाना क्षेत्र का है.

ये भी पढ़ें- वैशाली में सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने कई बच्चों को कुचला, 8 की मौत

तेज रफ्तार बोलेरो ने महिला को रौंदा: हादसे के वक्त मां के साथ खड़ा बेटा बाल-बाल बच गया. घटना चांदपुरा ओपी क्षेत्र के गांधी चौक के पास की है. घटना के बताया जा रहा है कि देशरी थाना क्षेत्र के मुरौव्वतपुर निवासी संतोष पासवान अपनी मां शकुंतला देवी के साथ अपनी नानी के घर से लौट कर घर जाने के लिए गाड़ी के इंतजार में सड़क किनारे खड़ा था. इसी बीच हाजीपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने शकुंतला देवी को कुचलते हुए निकल गया. जबतक संतोष कुछ समझ पाता तबतक मां खून से लथपथ जमीन पर गिरी हुई थी और बोलेरो गाड़ी आंखों से ओझल हो चुकी थी. जिसके बाद घायल महिला को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

इलाज के दौरान महिला की मौत: जिसके बाद परिजन शव लेकर घर चले गए. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंच को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कवायद में जुटे हुए है और परिजन कार्रवाई की मांग कर रहें है. स्थानीय श्यामनंदन प्रसाद ने बताया कि बेहद दुखद घटना घटी है बेटे के सामने ही मां कि सड़क एक्सीडेंट में मौत हो गई है. लापरवाही से बोलेरो चलाता हुआ आया बेटा देखा तो वह बच गया लेकिन मां महिला थी वो नही बच सकी. बेटा मां को इलाज के लिए ले जाने में लग गया और गाड़ी का नंबर तक नोट नहीं कर पाया. गाड़ी वाला ठोकर मारकर मौके से भाग निकला.

"आज सुबह में शकुंतला देवी अपने बेटे के साथ मायके से आ रही थी कल्याणपुर से. देसरी मोड़ के पास ऑटो पकड़ने के लिए खरी थी, मुरव्वतपुर आने के लिए. इसी बीच हाजीपुर के तरफ से तेज गति से लापरवाह की तरह गाड़ी चलाते हुए बोलेरो आया. लड़का देखा तो वह भागा लेकिन वह महिला थी, वह नहीं भाग सकी. एक्सीडेंट के बाद लड़का अपनी मां को उठाने लगा. इसी क्रम में गाड़ी वाला मौके से फरार हो गया."- श्याम नंदन प्रसाद, स्थानीय

वैशाली: बिहार के वैशाली में एक मां अपने बेटे के साथ सड़क किनारे ऑटो के इंतजार में खरी थी. वह मायके से लौट रही थी और उसे घर जाना था. इसी दौरान एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो ने बेटे के सामने ही मां को कुचल दिया, जिससे मां की मौत हो गई (Women Died In Road Accident). बेटे ने बोलोरो आते हुए देखा था, वह खुद साइड होकर मां को बचाना चाहता था. लेकिन पलक झपकते ही हादसा हो गया. मामला वैशाली के देशरी थाना क्षेत्र का है.

ये भी पढ़ें- वैशाली में सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने कई बच्चों को कुचला, 8 की मौत

तेज रफ्तार बोलेरो ने महिला को रौंदा: हादसे के वक्त मां के साथ खड़ा बेटा बाल-बाल बच गया. घटना चांदपुरा ओपी क्षेत्र के गांधी चौक के पास की है. घटना के बताया जा रहा है कि देशरी थाना क्षेत्र के मुरौव्वतपुर निवासी संतोष पासवान अपनी मां शकुंतला देवी के साथ अपनी नानी के घर से लौट कर घर जाने के लिए गाड़ी के इंतजार में सड़क किनारे खड़ा था. इसी बीच हाजीपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने शकुंतला देवी को कुचलते हुए निकल गया. जबतक संतोष कुछ समझ पाता तबतक मां खून से लथपथ जमीन पर गिरी हुई थी और बोलेरो गाड़ी आंखों से ओझल हो चुकी थी. जिसके बाद घायल महिला को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

इलाज के दौरान महिला की मौत: जिसके बाद परिजन शव लेकर घर चले गए. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंच को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कवायद में जुटे हुए है और परिजन कार्रवाई की मांग कर रहें है. स्थानीय श्यामनंदन प्रसाद ने बताया कि बेहद दुखद घटना घटी है बेटे के सामने ही मां कि सड़क एक्सीडेंट में मौत हो गई है. लापरवाही से बोलेरो चलाता हुआ आया बेटा देखा तो वह बच गया लेकिन मां महिला थी वो नही बच सकी. बेटा मां को इलाज के लिए ले जाने में लग गया और गाड़ी का नंबर तक नोट नहीं कर पाया. गाड़ी वाला ठोकर मारकर मौके से भाग निकला.

"आज सुबह में शकुंतला देवी अपने बेटे के साथ मायके से आ रही थी कल्याणपुर से. देसरी मोड़ के पास ऑटो पकड़ने के लिए खरी थी, मुरव्वतपुर आने के लिए. इसी बीच हाजीपुर के तरफ से तेज गति से लापरवाह की तरह गाड़ी चलाते हुए बोलेरो आया. लड़का देखा तो वह भागा लेकिन वह महिला थी, वह नहीं भाग सकी. एक्सीडेंट के बाद लड़का अपनी मां को उठाने लगा. इसी क्रम में गाड़ी वाला मौके से फरार हो गया."- श्याम नंदन प्रसाद, स्थानीय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.