वैशालीः बिहार के वैशाली जिले के लालगंज में महिला ने 2 घंटे तक हाई वाल्टेज ड्रामा (High Voltage Drama In vaishali) किया. इस दौरान महिला ने ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. महिला और ससुराल वालों के बीच विवाद के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गये. इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर कई प्रकार के आरोप लगाये गये.
इन्हें भी पढ़ें- नीतीश पर RJD विधायक का निजी हमला, कहा- 'नशा करते हैं बिहार के मुख्यमंत्री'
मिली जानकारी के अनुसार दानापुर की रहने वाली रिंकी देवी की शादी लालगंज के गोला निवासी कृष्ण कुमार उर्फ गोलू से 3 साल पहले हुई थी. शादी के बाद से ही दोनों के बीच विवाद चला रहा है. कुछ समय ससुराल में रहने के वह मायके चली गई. लगभग 1 साल तक मायके में रहने के बाद रिंकी देवी फिर से ससुराल वापस आई गईं और ग्रामीणों के सामने अपनी समस्या को लेकर गुहार लगायी. रिंकी देवी ने ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का लिखित आवेदन भी लालगंज थाने को दिया है.
इस विषय में रिंकी देवी ने बताया कि जब भी कोई गलती होती है तो घर वाले मेरा खाना बंद कर देते हैं. पीड़िता ने अपना हाथ दिखाते हुए आगे कहा कि घसीट घसीट कर ससुराल वाले पिटाई करते हैं. रिंकी देवी ने आगे बताया कि पिटाई के बाद वह अपने भाई के साथ मायके चली गई थी. जहां से 1 साल बाद वापस लौटी हैं.
इस मामले पर लालगंज थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि वे इस विषय की जानकारी ले रहे हैं. अभी आवेदन थाने को सुपुर्द नहीं किया गया है. आवेदन आने के बाद पुलिस इस बारे में विधि सम्मत कार्रवाई करेगी. बताया गया कि हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद रिंकी देवी के ससुराल वाले बातचीत करने को तैयार हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- मोबाइल खरीदने से पहले रहे सावधान! कहीं आपका मोबाइल चोरी का तो नहीं ? पढ़ें खबर..
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP