ETV Bharat / state

वैशाली में शख्स ने महिला को तलवार से काटा, देखें वायरल VIDEO - ईटीवी भारत न्यूज

वैशाली में नाली को लेकर दो पड़ोसियों को बीच विवाद (Vaishali Crime News) हो गया. जिसके बाद एक शख्स ने महिला के गर्दन पर तलवार से वार कर दिया. हमले में घायल हुई महिला अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.

वैशाली में तलवार मारकर महिला को किया घायल
वैशाली में तलवार मारकर महिला को किया घायल
author img

By

Published : Oct 7, 2022, 3:15 PM IST

Updated : Oct 7, 2022, 4:07 PM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली में एक शख्स ने महिला को तलवार से काटा (Woman Cut with sword In Vaishali) डाला. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में एक महिला झगड़ने के अंदाज में हल्ला मचा रही हैं. तभी एक युवक तलवार लेकर दौड़ता हुआ आया और महिला के गर्दन पर वार कर दिया. दोनों के बीच नाली को लेकर मामूली विवाद हुआ था. मामला जंदाहा थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गराही पंचायत के मथुरापुर गांव का है, जिसका वीडियो वायरल है. घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पढ़ें: पटना में मार्निग वॉक के लिए घर से निकले बुजुर्ग की तलवार से काटकर हत्या, भीड़ ने आरोपियों को जमकर पीटा

दोनों के बीच काफी समय से विवाद: जानकारी के अनुसार मोहिउद्दीनपुर गराही पंचायत के मथुरापुर गांव में नाले में पानी बहाने को लेकर विवाद हुआ था, जो हिंसक झड़प झड़प में तब्दील हो गया. घटना बीते गुरूवार शाम की है. महिला पर हमला करने वाला व्यक्ति उसका पड़ोसी है और रिश्ते में महिला उसकी चाची लगती है. आरोपी की पहचान दीपक कुमार महतो के रूप में हुई है. जबकि घायल महिला रामचंद्र महतो की पत्नी ममता देवी है. दोनों परिवार के बीच काफी समय से जमीनी विवाद चल रहा था.

नाली को लेकर गर्माया मामला: घटना वाली शाम ममता देवी से दीपक महतो की रास्ते पर नाली का पानी बहाने को लेकर कहासुनी हो गयी. इसी बीच दीपक महतो दौड़ता हुआ घर के अंदर गया और तलवार लेकर झपट पड़ा. इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता उसने तलवार से वार कर ममता देवी को जख्मी कर दिया और मौके से फरार हो गया. इस पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बना लिया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है किस तरह आरोपी ने महिला के गर्दन पर तलवार से हमला कर दिया.

तलवार के हमले से महिला लहूलुहान होकर जमीन पर गिर जाती है. वहीं मोबाइल से वीडियो बनाने वाला भी विचलित हो जाता है और मोबाइल का कैमरा महिला से हटकर जमीन पर कर लेता है. लेकिन घायल महिला की आवाज सुनाई पड़ती है, जो अपने बेटे को बचाने के लिए गुहार लगाती है. इसके बाद स्थानीय लोग आनन-फानन में घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाते है.

यह भी पढ़ें: पटना में पिता की हत्या के चश्मदीद गवाह पर जानलेवा हमला, गोलीबारी में एक शख्स घायल

अस्पताल में चल रहा महिला का इलाज: हमले में महिला बुरी तरह से घायल हुई है. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी है. जंदाहा थानाध्यक्ष विश्वनाथ राम ने जख्मी महिला का बयान दर्ज कराया है. फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. घायल महिला की ओर से बताया गया है कि उसके पति पंजाब में रहते हैं. उनके आने के बाद ही वे मामला दर्ज करेंगे. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.


"घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर भी गई थी और जख्मी महिला का हालचाल लेने अस्पताल भी गयी थी. महिला की ओर से बताया गया है कि उनके पति पंजाब में रहते हैं उनके आने के बाद ही वह मामला दर्ज करेंगे. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. आवेदन मिलने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा" - विश्वनाथ राम, जंदाहा थानाध्यक्ष

वैशाली: बिहार के वैशाली में एक शख्स ने महिला को तलवार से काटा (Woman Cut with sword In Vaishali) डाला. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में एक महिला झगड़ने के अंदाज में हल्ला मचा रही हैं. तभी एक युवक तलवार लेकर दौड़ता हुआ आया और महिला के गर्दन पर वार कर दिया. दोनों के बीच नाली को लेकर मामूली विवाद हुआ था. मामला जंदाहा थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गराही पंचायत के मथुरापुर गांव का है, जिसका वीडियो वायरल है. घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पढ़ें: पटना में मार्निग वॉक के लिए घर से निकले बुजुर्ग की तलवार से काटकर हत्या, भीड़ ने आरोपियों को जमकर पीटा

दोनों के बीच काफी समय से विवाद: जानकारी के अनुसार मोहिउद्दीनपुर गराही पंचायत के मथुरापुर गांव में नाले में पानी बहाने को लेकर विवाद हुआ था, जो हिंसक झड़प झड़प में तब्दील हो गया. घटना बीते गुरूवार शाम की है. महिला पर हमला करने वाला व्यक्ति उसका पड़ोसी है और रिश्ते में महिला उसकी चाची लगती है. आरोपी की पहचान दीपक कुमार महतो के रूप में हुई है. जबकि घायल महिला रामचंद्र महतो की पत्नी ममता देवी है. दोनों परिवार के बीच काफी समय से जमीनी विवाद चल रहा था.

नाली को लेकर गर्माया मामला: घटना वाली शाम ममता देवी से दीपक महतो की रास्ते पर नाली का पानी बहाने को लेकर कहासुनी हो गयी. इसी बीच दीपक महतो दौड़ता हुआ घर के अंदर गया और तलवार लेकर झपट पड़ा. इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता उसने तलवार से वार कर ममता देवी को जख्मी कर दिया और मौके से फरार हो गया. इस पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बना लिया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है किस तरह आरोपी ने महिला के गर्दन पर तलवार से हमला कर दिया.

तलवार के हमले से महिला लहूलुहान होकर जमीन पर गिर जाती है. वहीं मोबाइल से वीडियो बनाने वाला भी विचलित हो जाता है और मोबाइल का कैमरा महिला से हटकर जमीन पर कर लेता है. लेकिन घायल महिला की आवाज सुनाई पड़ती है, जो अपने बेटे को बचाने के लिए गुहार लगाती है. इसके बाद स्थानीय लोग आनन-फानन में घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाते है.

यह भी पढ़ें: पटना में पिता की हत्या के चश्मदीद गवाह पर जानलेवा हमला, गोलीबारी में एक शख्स घायल

अस्पताल में चल रहा महिला का इलाज: हमले में महिला बुरी तरह से घायल हुई है. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी है. जंदाहा थानाध्यक्ष विश्वनाथ राम ने जख्मी महिला का बयान दर्ज कराया है. फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. घायल महिला की ओर से बताया गया है कि उसके पति पंजाब में रहते हैं. उनके आने के बाद ही वे मामला दर्ज करेंगे. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.


"घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर भी गई थी और जख्मी महिला का हालचाल लेने अस्पताल भी गयी थी. महिला की ओर से बताया गया है कि उनके पति पंजाब में रहते हैं उनके आने के बाद ही वह मामला दर्ज करेंगे. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. आवेदन मिलने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा" - विश्वनाथ राम, जंदाहा थानाध्यक्ष

Last Updated : Oct 7, 2022, 4:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.