वैशालीः हाजीपुर के नौरंगाबाद इलाके में नाला का पानी ओवरफ्लो होने के कारण सैकड़ों घरों में दो से 3 फीट तक पानी घुस गया है. जिसकी वजह से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. नाले का गंदा पानी होने की वजह से संक्रमण का तो खतरा है ही साथ ही दुर्गंध ने भी जीना मुश्किल किया हुआ है.
पानी निकासी को लेकर कोई व्यवस्था नहीं
आपको बता दें कि हाजीपुर शहर में पानी निकासी को लेकर कोई व्यवस्था नहीं है. जिसके कारण ऐसी समस्या होती रहती है. इस बार तो गुरुद्वार पोखर ओवरफ्लो होने के कारण पानी काफी भर गया है. जिसकी वजह से हाजीपुर जंक्शन के पास रेलवे ट्रैक के नीचे बना नाला भर गया है. जिसके बाद नाला पूरी तरीके से टूट गया और पानी तेजी से नौरंगाबाद के चौक इलाके में फैल गया.
सैकड़ों घरों में घुसा नाले का पानी
वहीं लोगों का कहना है विपरीत परिस्थिति में भी हमारी याद ना तो जिला प्रशासन को आ रही है और ना ही इस चुनावी मौसम में हमारे विधायक को हम तो सिर्फ भगवान भरोसे ही जी रहे हैं. आगे क्या होगा इसका भगवान ही मालिक है.
लोगों को हो रही परेशानी
नौरंगाबाद में नाले के पानी भर जाने के कारण यहां के लोगों का जीना मुहाल हो गया है. घर से लेकर दुकान तक हर जगह नाले का पानी घुस चुका है. सड़क भी पानी से लबालब है और पानी इतनी गंदी है कि पानी से बदबू भी आ रही है. नौरंगाबाद हाजीपुर स्टेशन से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित है लोगों की माने तो लोग अपने स्थानीय जनप्रतिनिधि से काफी नाराज हैं. लोगों ने साफ तौर से बताया कि इस विकट परिस्थिति में न तो जिला प्रशासन के कोई पदाधिकारी हम लोगों को देखने आए हैं और ना ही हाजीपुर के वर्तमान विधायक.